Rajasthan Bhilwara Violence Internet Service Stopped: राजस्थान (Rajasthan) के भीलवाड़ा (Bhilwara) जिले के सांगानेर कस्बे में नकाबपोश युवकों ने 2 लोगों से मारपीट की और एक बाइक को आग के हवाले कर दिया. इस घटना के बाद जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं (Internet Service) बृहस्पतिवार को निलंबित कर दी गईं. एक अधिकारी ने बताया कि घटना भीलवाड़ा के सांगानेर इलाके में कर्बला मार्ग की है, जहां 2 लोग बैठकर खाना खा रहे थे तभी अज्ञात लोगों ने उन पर हमला कर दिया. पुलिस (Police) ने बताया कि नकाब पहने बदमाश ने एक बाइक को भी आग के हवाले कर दिया. भीलवाड़ा जिला कलेक्टर की रिपोर्ट के आधार पर संभागीय आयुक्त ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवा बृहस्पतिवार सुबह 4 बजे से शुक्रवार सुबह 4 बजे तक निलंबित करने का आदेश दिया है. 

नियंत्रण में है स्थिति भीलवाड़ा के कलेक्टर आशीष मोदी ने कहा कि, ''स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. घायलों की हालत स्थिर है और उन्हें मामूली चोट लगी है. आरोपी को पकड़ने के लिए आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज की तलाशी ली जा रही है. मैं लोगों से अफवाहों पर ध्यान ना देने, शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील करता हूं.''

अतिरिक्त पुलिस बल तैनातआशीष मोदी ने कहा कि, ''पुलिस और प्रशासन अलर्ट पर है. भीलवाड़ा के पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने बताया कि बदमाश 3 से 4 बाइक पर आए थे. कुछ सुरागों के आधार पर पुलिस आरोपी को पकड़ने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया गया है. 

ये भी पढ़ें: 

Jaipur: नहीं पहुंचे शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला तो नहीं बंटी स्कूटी, कार्यक्रम स्थगित होने के बाद निराश होकर लौटीं छात्राएं

Bhilwara Violence: भीलवाड़ा में दो युवकों पर हमले से इलाके में तनाव, मौके पर पहुंची पुलिस ने बताई ये बात