US Hindu Temple Attack News: अमेरिका के कैलिफोर्निया चिनो हिल्स स्थित बीएपीएस हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की गई और उस पर आपत्तिजनक संदेश लिखे गए हैं. मंदिर परिसर में भारत के खिलाफ नारे लिखे गए हैं. इस घटना को लेकर अब राजस्थान के अजमेर दरगाह में शिव मंदिर का दावा करने वाले हिंदू सेना के विष्णु गुप्ता की प्रतिक्रिया सामने आई है.
विष्णु गुप्ता ने कहा, "इस घटना की हम निंदा करते हैं, जो भी इस घटना के पीछे है उसे तुरंत अरेस्ट किया जाए. मंदिर के खिलाफ जो साजिश कर रहे हैं उनको जल्द से जल्द जेल भेजा जाए." इसके अलावा उन्होंने महाराष्ट्र में सपा विधायक अबू आजमी द्वारा औरंगजेब की तारीफ करने को लेकर कहा कि औरंगजेब ने मठ-मंदिर तोड़ा था ऐसा शासक महान कैसे हो सकता है.
संभल सीओ के बयान का किया समर्थनवहीं उन्होंने होली और जु्म्मा को लेकर संभल सीओ के बयान पर कहा, "उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जो संभल के सीओ को लेकर बयान दिया है वह ठीक है. अब मुसलमान में जेहाद भर गया है, इनको हिन्दू से नफरत है." बता दें सीओ अनुज कुमार ने कहा है कि, 'होली साल में एक बार आती है और जुम्मा साल में 52 बार आता है. ऐसे में अगर रंग से डर है तो उस दिन घर पर ही जुम्मे की नमाज पढ़ें.'
शनिवार को हुआ मंदिर पर हमलाजानकारी के अनुसार, कैलिफोर्निया में सबसे बड़े हिंदू मंदिर, चिनो हिल्स स्थित बीएपीएस श्री स्वामीनारायण मंदिर में शनिवार को तोड़फोड़ की गई. हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन ने इस मामले की एफबीआई जांच की मांग की है. संयुक्त राज्य अमेरिका के BAPS के आधिकारिक पेज ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर घटना का विवरण साझा किया.
एक्स पोस्ट में BAPS पब्लिक अफेयर्स ने लिखा, "एक और मंदिर अपवित्रता के सामने, हिंदू समुदाय नफरत के खिलाफ डटकर खड़ा है. चिनो हिल्स और दक्षिणी कैलिफोर्निया के समुदाय के साथ मिलकर, हम कभी भी नफरत को जड़ नहीं जमाने देंगे. हमारी साझा मानवता और आस्था यह सुनिश्चित करेगी कि शांति और करुणा कायम रहे."