Guru Nanak Jayanti 2023: राजस्थान के कोटा में समूह संगत और प्रबंधक कमेटी श्रीगुरुसिंह सभा कोटा जंक्शन के तत्वावधान में श्री गुरुनानक देव साहिब के 554वां प्रकाश गुरु पर्व के अवसर पर आज सुबह दीवान सजाया गया. इस अवसर पर रागी निर्भय सिंह,  हजूरी रागी श्री दरबार साहिब अमृतसर, प्रचारक सिंह साहिब ज्ञानी निर्मल सिंह, मंजी साहिब श्री दरबार साहिब अमृतसर वाले संगत को अमृत गुरबाणी कथा से निहाल किया. सभा के अध्यक्ष अमरजीत सिंह माखीजा ने बताया कि, गुरू पर्व के दौरान गुरुनानक देव जी का गुणगान किया जा रहा है, भजन गाए जा रहे हैं. वहीं श्रद्धाभाव से उन्हें याद किया जा रहा है.


गुरुद्वारा सिंह सभा कोटा जंक्शन के सचिव गुरुप्रीत सिंह ने बताया कि, सोमवार को सुबह का दीवान चार बजे से सजाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में संगत ने हाजिरी लगाई और मत्था टेक कर अरदास की. गुरुद्वारा सिंह सभा कोटा जंक्शन के प्रबंधक अमरप्रीत सिंह मखीजा ने बताया कि, विश्व को अज्ञानता के अन्धकार से निकालने वाले श्री गुरु नानक देव जी महाराज का प्रकाश गुरु पर्व पर आज गुरुद्वारा कोटा जंक्शन में बड़ी ही श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है. सुबह श्री सुखमनी साहिब और नितनेम पाठ शुरू हुआ. आसा जी की वार शुरू हुई और समाप्ति श्री अखण्ड पाठ साहिब के साथ ही संगत का दूर दराज से आना शुरू हो गया है.


श्रद्धालु काम कर देते हैं अपनी सेवाएं 


दोपहर में खुले पंडाल में कीर्तन, कथा, गुरुमत विचार होंगे. इसके बाद रात्रि का दीवान होगा. इन आयोजन के तहत दोपहर से गुरु का अतुट लंगर बरतेगा, जिसमें सभी धर्मों के करीब 20 हजारों की संख्या में श्रद्धालु लंगर चखेंगे. इस अवसर पर गुरु ग्रंथ साहिब की हजूरी में विशेष दीवान सजाया जाएगा, जिसमें कोटा सहित दूर दराज से आने वाली संगत मत्था टेकेंगे और अरदास करेंगे. इस अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा. वहीं सिख फुलवाडी की ओर से गुरुमत लिटरेचर के प्रचार-प्रसार के लिए स्टॉल लगेगा.


वहीं चिकित्सा शिविर का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें शहर के विभिन्न चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे. श्री गुरुनानक देव जी के 554वां प्रकाश गुरु पर्व के अवसर पर रविवार से ही लंगर की तैयारियों के लिए सेवा शुरू कर दी गई है. सेवाभावी लोग शाम को ही कार्यस्थल पहुंचे और लंगर के लिए अपनी सेवाएं दी. 




ये भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: मतदान के बाद रिलैक्स मूड में दिखे प्रत्याशी, प्रहलाद गुंजल- शांति धारीवाल ने बताई दिनचर्या


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स *T&C Apply