Rajasthan New DGP Dr Ravi Prakash: राजस्थान को नया डीजीपी मिल गया है. यहां एंटी करप्शन ब्यूरो के डीजी डॉ रवि प्रकाश राज्य के नए डीजीपी बनाए गए हैं. नए डीजीपी डॉक्टर रवि प्रकाश ने बुधवार को पुलिस मुख्यालय में कार्यभार ग्रहण कर लिया है.

नए डीजीपी डॉ. रवि प्रकाश का आज जन्मदिन भी है. जन्मदिन के मौके पर उन्हें प्रदेश की कमान संभालने का मौका मिला है. इसके लिए उन्होंने सीएम भजनलाल शर्मा का आभार जताया है. उन्होंने कहा है कि सीएम भजनलाल शर्मा ने उन्हें बर्थडे का गिफ्ट दिया है. कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री आवास जाकर सीएम भजनलाल शर्मा से मुलाकात की.

सीएम भजनलाल शर्मा ने भी उन्हें बधाई दी और सरकार की प्राथमिकताओं के आधार पर काम करने का निर्देश दिया. हालांकि उनका कार्यकाल सिर्फ 19 दिनों का रहेगा. वह इसी साल 30 जून को रिटायर हो जाएंगे.

प्रभार संभालने के बाद क्या बोले नए डीजीपी डॉ. रवि प्रकाश?

नए डीजीपी डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने निवर्तमान डीजीपी उत्कल रंजन साहू से चार्ज लेकर कामकाज शुरू किया है. कार्यभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से बातचीत में नए डीजीपी डॉ. रवि प्रकाश ने कहा कि राजस्थान पुलिस बेहतर तरीके से कम कर रही है. 19 दिनों के कार्यकाल में और जो भी बेहतर हो सकेगा, उसे करने की कोशिश करूंगा. कानून व्यवस्था काफी अच्छी है. यह बरकरार रहे या इसमें और सुधार हो, इसी बात के लिए प्रयास रहेगा. अपराधियों में पुलिस का खौफ रहे और आम जनता पुलिस पर भरोसा करें, इसी को बनाए रखने की कोशिश होगी.

कड़े फैसले के लिए जाने जाते हैं नए डीजीपी डॉक्टर रवि प्रकाश?

निवर्तमान डीजीपी उत्कल रंजन साहू को राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन का नया चेयरमैन बनाया गया है. नई जिम्मेदारी मिलने की वजह से उन्हें डीजीपी का पद छोड़ना पड़ा है. नए डीजीपी डॉक्टर रवि प्रकाश बेहद तेज तर्रार अफसरों में गिने जाते हैं. एंटी करप्शन ब्यूरो में डीजी रहते हुए उन्होंने अपने ही विभाग के कई अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की.

उन्होंने एडिशनल एसपी रैंक तक के अफसरों की गिरफ्तारी कराई. वह अपने बोल्ड फैसलों के लिए भी जाने जाते हैं. आज कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने प्रदेश के अफसरों के साथ बैठक की और उन्हें जरूरी दिशा निर्देश दिए.

इसे भी पढ़ें: जालौर में भीषण सड़क हादसा, रामदेवरा जा रहे 4 श्रद्धालुओं की मौत, 13 घायल