Rajasthan Pension Scheme:  राजस्थान (Rajasthan) में सरकार ने वृद्ध नागरिकों को सुरक्षा देने के लिए पेंशन योजना शुरू (Pension Scheme) की है. इस योजना का लाभ वो वृद्ध नागरिक ले सकते हैं जिनके पास कोई भी आय का साधन नहीं हैं. इन नागरिकों की उम्र 55 से 75 साल के बीच होने चाहिए. योजना के तहत सरकार ऐसे नागरिकों को 750 रूपये प्रतिमाह और 75 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों को सरकार 1000 रूपये प्रतिमाह देगी. ये पैसे सीधे इन नागरिकों के बैंक खातों में जमा होंगे. अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो राजस्थान सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं.


जानिए वृद्धा पेंशन योजना के लाभ



  • इस योजना से गरीबी रेखा से नीचे जीवन बिता रहे कमजोर और जरुरतमंद वृद्धजन को मिलेगा.

  • इसके लिए नागरिक घर बैठे ही ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं.

  • इस योजना के जरिए वृद्धावस्था में नागरिक आत्मनिर्भर होकर अपना जीवन बिता सकेंगे.

  • हर महीने 750 और 1000 रुपये मिलने पर किसी भी वृद्ध को दूसरे के सहारे की जरूरत नहीं पड़ेगी.


Jaipur: जून में सैलानियों के लिए खुलेगा खजाना महल, जहां लगी है 6 लाख कैरट रूबी से बनी सूर्य की प्रतिमा, देखिए तस्वीरें


ये हैं वृद्धा पेंशन योजना की पात्रता 



  • इस योजना का लाभ राज्य के स्थाई निवासी को ही मिलेगा.

  • इस योजना में आर्थिक रूप से कमजोर और जरूरतमंद वृद्धजन ही आवेदन कर सकते हैं.

  • योजना में आवेदन के लिए पुरुष की आयु 58 वर्ष और महिला की आयु 55 वर्ष होनी आवश्यक है.

  • इसके साथ ही आवेदक के परिवार की सालाना आय 48,000 रूपये से कम की होनी चाहिए.

  • यदि आवेदक व्यक्ति सरकारी कर्मचारी हैं या उन्हें पहले से ही किसी अन्य पेंशन का लाभ प्राप्त हो रहा है, तो वो योजना में आवेदन के पात्र नहीं होंगे.


वृद्धा पेंशन योजना के आवश्यक दस्तावेज



  • आवेदक का आधारकार्ड

  • निवास प्रमाण पत्र

  • आय प्रमाण पत्र

  • जन्म प्रमाण पत्र

  • आयु प्रमाण पत्र

  • बैंक की पासबुक

  • मोबाइल नंबर

  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ


ऐसे करें योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन



  • योजना के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आवेदक को राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.

  • फिर आपको होम पेज पर लॉगिन के लिए यूजर आईडी, पासवर्ड और दिए गए कैप्चा कोड को भरना होगा.

  • इसके बाद आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे. जिनमें से आपको सिर्फ राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना के ऑप्शन पर क्लिक करना है.

  • इसके बाद आपके सामने योजना का एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा. फिर आपको पूछी गई सारी जानकारी को सावधानीपर्वक भरना होगा.

  • फिर आपको सभी जानकारी दर्ज करके फॉर्म में मांगे गए सभी दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अपलोड कर देना होगा.

  • फिर आप फॉर्म को सबमिट करके Forward to Verify के बटन पर क्लिक कर दें. इसके बाद आपका वेरीफाई होने के लिए चाला जाएगा.


Akshara Singh In Panchkula: पंचकूला के मनसा देवी मंदिर पहुंची अक्षरा सिंह, पेड़ पर बांधी मन्नत की चुनरी, देखें तस्वीरें