Rajasthan Gold-Silver Price Today 23 June 2022: राजस्थान में सोने और चांदी के दाम आज स्थिर रहे. गोल्ड के भाव की बात करें तो सोने के भाव में 100 से लेकर 150 रुपये प्रति दस ग्रमा उछाल रहा. हालांकि चांदी की कीमत में अंतर नहीं देखा गया. अगर मांग की बात करें तो यहां बाजार में चांदी की मांग ज्यादा तेज नहीं दिखाई दी. दरअसल अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की मांग के चलते कीमत में हल्की तेजी दिखी. आज गुरुवार को सोना के हर वर्ग में 100 से लेकर 150 रुपये प्रति दस ग्राम उछाल रहा. तेज रहा. अगर राजधानी जयपुर के सराफा व्यापार की बात करें तो यहां सोने की घरेलू मांग सामान्य रही. जयपुर सराफा कमेटी की तरफ से बताई गई कीमतों के मुताबिक गोल्ड के 24, 22, 18 और 14 कैरेट की आज घरेलू मांग सामान्य रही. 

यहां 24 कैरेट गोल्ड 52,300 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया. जेवराती सोना 50, 100 रुपये रहा. 

18 कैरेट गोल्ड 42,100 रुपये प्रति दस ग्राम.

14 कैरेट गोल्ड 33,800 रुपये प्रति दस ग्राम देखा गया.

चांदी के ये हैं भाववहीं अगर चांदी की कीमतों की बात करें तो इसमें आज कुछ अंतर नहीं देखा गया. सिल्वर 62 हजार 300 रुपये प्रति किलो रही. इसके अलाव आज सिल्वर की इंडस्ट्रियल डिमांड भी कम ही रही. 

ये भी पढ़ें

Nagaur News: SHO-कांस्टेबल के कथित समलैंगिक संबंध के खुलासे पर पुलिस का एक्शन, दोनों को किया सस्पेंड

Rajasthan News: एक को बचाने के लिए दूसरी भी कूदी, बूंदी की बंद पड़ी खान में डूबने से दो मासूमों की मौत