Rajasthan Gajendra Singh Shekhawat Bishnoi Society Reservation: केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने मंगलवार को लालासर साथरी धाम के 5वें युवा सम्मेलन में कहा कि बिश्नोई समाज (Bishnoi Society) को आरक्षण मिलना ही चाहिए, ये उनका अधिकार है. अधिकार को दिलवाने के लिए काम करना, प्रयत्न करना मेरी जिम्मेदारी और ड्यूटी है. उन्होंने कहा कि, ''14 मार्च से संसद का सत्र शुरू हो रहा है. मैं प्रधानमंत्री और गृहमंत्री अमित शाह या जहां भी बात करने की जरूरत होगी, आपको साथ ले जाकर बात करूंगा, ताकि ये मुद्दा सुलझ सके.'' उन्होंने कहा कि समाज के 5 व्यक्ति पधारें, उन्हें साथ लेकर बात करेंगे.
कही बड़ी बात शेखावत ने बिश्नोई समाज की तरफ से रखी गई दूसरी मांग पर भी खुले दिल से वादा किया. उन्होंने कहा कि संसद में मां अमृता देवी की मूर्ति नहीं रखी जा सकती, क्योंकि 15 साल पुराना एक रेजुलेशन है कि कोई नई मूर्ति संसद परिसर में नहीं लगेगी, क्योंकि मूर्ति लगाने की जगह भी नहीं बची है. अब संसद की नई बिल्डिंग भी उसी परिसर में बन रही है, जहां पुरानी बिल्डिंग है. उन्होंने कहा कि अंग्रेजों के समय पर पुरानी बिल्डिंग में हमारे वेद और सनातन संस्कृति के भित्ती चित्र दीवार पर बने थे. मैं वादा करता हूं कि नई बिल्डिंग की गैलरी और दीवार में जब भित्ति चित्र बनेंगे तो मां अमृत देवी का भित्ति चित्र भी उस दिवार में बने, ताकि हमारे इतिहास से लोग प्रेरणा लें.
बिश्नोई समाज जल, जंगल और जमीन की बात करता है केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बिश्नोई समाज जल, जंगल और जमीन के वास्ते बात करता है, जबकि पाश्चात्य संस्कृति के अंधाधुंध अनुकरण के कारण हमने इन प्रकृति प्रदत्त चीजों का खुद को मालिक समझ लिया. भगवान जम्बेश्वर ने प्रकृति और पर्यावरण की रक्षा का संदेश ना दिया होता तो हमारे लिए क्या ये बचता? आप लोगों ने पेड़ रक्षा के वास्ते बलिदान दिया. अगर समाज जल संरक्षण के लिए सार्थक प्रयत्न का बीड़ा उठा ले तो देश और विश्व के सामने एक उदाहरण पेश होगा.
समाज की प्रेरणा को ना भूलें युवाकेंद्रीय मंत्री ने कहा कि सम्मेलन में ऐसे युवाओं का सम्मान किया गया, जिन्होंने प्रशासनिक सेवाओं की परीक्षाएं उत्तीर्ण की हैं. हर स्तर पर समाज प्रतिभाशाली छात्रों का सम्मान करता है, लेकिन सम्मान के बीच ये याद रखने की जरूरत है कि ये उपलब्धि सिर्फ अपनी मेहनत से नहीं मिली, उसमें समाज का योगदान भी शामिल है, मन में ये भाव रहना चाहिए.
संकल्प के साथ कर रहे हैं काम केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है कि सामान्य लोगों के जीवन में परिवर्तन लाने के लिए काम कर सकें. जब मोदी जी पीएम की कुर्सी पर बैठे तब उन्होंने कहा था कि मेरी सरकार गांव, गरीब, किसान, पीड़ित, शोषित, वंचित और अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति के जीवन में परिवर्तन लाने के लिए काम करेगी. मोदी जी ने उसी संकल्प के साथ काम शुरू किया. हम सब लोग उसी संकल्प के साथ देश बना रहे हैं.''
ये भी पढ़ें: