Rajasthan Elections 2023: देश के किसी भी राज्य में चुनाव हों तो हार और जीत में जातिगत वोट (Vote) भी बड़ी भूमिका निभाते हैं. यही वजह है कि राजनीतिक पार्टियां अपने खास वोट बैंक को लुभाने के प्रयास में लगी रहती हैं. राजस्थान (Rajasthan) के विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) में जातिगत वोटों का बड़ा रोल रहेगा. इंडिया टुडे एक्सिस माइ इंडिया के एग्जिट पोल में यह जानकारी भी सामने आई है कि किस पार्टी को किस खास जाति का वोट मिल रहा है. एससी, एसटी, मुस्लिम, सवर्ण, जाट, गुर्जर और ओबीसी समुदाय के वोटों को लेकर चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं.
कांग्रेस को इस समुदाय का सबसे ज्यादा वोटराजस्थान में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. एग्जिट पोल बताते हैं कि कांग्रेस को सबसे ज्यादा वोट मुस्लिम समुदाय का मिल सकता है. मुस्लिम समुदाय के 83 प्रतिशत मतदाताओं ने कांग्रेस के लिए वोट किया है. जबकि उसके बाद अनुसूचित जाति (57) और जनजाति (51) मतदाताओं ने वोट दिया है. वहीं, सवर्णों ने सबसे कम 22 प्रतिशत वोट किया है. जाट वर्ग के मतदाता का 36 प्रतिशत, गुर्जर का 39 प्रतिशत और ओबीसी समुदाय का 29 प्रतिशत वोट हासिल हुआ है.
सवर्णों ने दिखाया बीजेपी पर भरोसाबीजेपी की बात करें तो एग्जिट पोल के मुताबिक उसे सबसे ज्यादा सवर्णों का वोट मिला है. 62 प्रतिशत सवर्ण मतदाता ने बीजेपी के पक्ष में वोट डाले हैं. जबकि ओबीसी समुदाय के 55 प्रतिशत, 43 प्रतिशत गुर्जर, 42 प्रतिशत जाट, एसटी के 29 प्रतिशत और एससी के 26 प्रतिशत मतदाताओं ने बीजेपी को वोट किया है, जबकि केवल पांच प्रतिशत मुस्लिम मतदाताओं ने बीजेपी उम्मीदवारों को अपना वोट दिया है. वहीं, अन्य दलों और उम्मीदवारों की बात करें तो इन्हें 17 प्रतिशत अनुसूचित जाति, 20 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति, 12 प्रतिशत मुसलमान, 16 प्रतिशत सवर्ण, 22 प्रतिशत जाट, 18 प्रतिशत गुर्जर और 16 प्रतिशत ओबीसी वोट मिला है.
ये भी पढ़ें- Exclusive: राजस्थान का CM कौन? वसुंधरा राजे के नाम पर किरोड़ी लाल मीणा बोले- 'वो बीजेपी की...'