ABP CVoter Rajasthan Exit Poll 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 का मतदान 200 सीटों में से 199 सीटों पर 25 नवंबर को मतदान हुआ, जिसका नतीजा 3 दिसंबर को आएगा. नजीता से ऐसे में एबीपी न्यूज़ के लिए सी वोटर ने एग्जिट पोल किया. जिसमें ये जानने की कोशिश की गई है कि राजस्थान में तीन दिसंबर को किसके सिर जीत का ताज सजने वाला है. फिलहाल मतदान होने के बाद सभी राजनीतिक दलों की किस्मत EVM मशीन में कैद हो गई है. किस्मत का ताला तीन दिसंबर को खुलने वाला है. मतदान के बाद राज्य में किस पार्टी को कितना वोट शेयर मिल सकता है, इसके लिए एबीपी न्यूज़ की तरफ से एग्जिट पोल कराया गया है. 


बता दें कि राजस्थान के 200 सीटों में से 199 सीटों पर मतदान हुए थे. तीन दिसंबर को चुनावी नतीजे आएंगे. इस बीच एबीपी न्यूज़ की तरफ से एग्जिट पोल कराया गया है. एग्जिट पोल के मुताबिक राजस्थान में कांग्रेस पार्टी को 71-91 सीटें मिल सकती हैं. तो वहीं बीजेपी को 94-114 सीटें मिल सकती हैं और अन्य को 9-19 सीटें मिल सकती हैं. एग्जिट पोल के मुताबिक वोट शेयर की बात करे तो राजस्थान में कांग्रेस को 41 फीसदी वोट मिला है, तो वहीं बीजेपी को 45 फीसदी वोट मिला है और अन्य को प्रदेश की जनता ने 14 फीसदी वोट दिया है. 


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply


राजस्थान में वोटिंग के पुराने रिकॉर्ड्स टूटे 


दरअसल, राजस्थान विधानसभा चुनाव में बंपर वोटिंग हुई है. 25 नवंबर को मतदान के दिन वोटिंग के कई रिकॉर्ड्स टूटे. चुनाव आयोग के मुताबिक 199 सीटों पर इस बार कुल 74.62 फीसदी मतदान हुआ था.  जिसने वोटिंग के पुराने रिकॉर्ड्स तोड़ दिए. मालूम हो कि राजस्थान में अलग-अलग पार्टियों और निर्दलीय को मिलाकर 1863 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. दरअसल, राजस्थान में मुख्य मुकाबला तो बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही है लेकिन इन दोनों ही दलों के सत्ता की ताज को दूर करने की कोशिश में कई और दल भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. 


राजस्थान में हड़ौती, शेखावटी, मेवाड़, ढूंढाड़ और मारवाड़ रीजन आते हैं. हाड़ौती रीजन में 17 विधानसभा सीटें, शेखावाटी रीजन में 21 विधानसभा सीटें, मेवाड़ रीजन में 43 विधानसभा सीटें, ढूंढाड़ रीजन में 58 विधानसभा सीटें और मारवाड़ रीजन में 61 विधानसभा सीटें आती हैं. राजस्थान में विधानसभा की 200 सीटें हैं लेकिन एक उम्मीदवार के निधन की वजह से 199 सीटों पर ही चुनाव हुए हैं. 


मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में वोटिंग पहले ही हो गई थी. आज तेलंगाना में भी वोटिंग खत्म हो गई है. ऐसे में abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने एग्जिट पोल किया है. हर सीट पर सर्वे किया गया है. जिसमें कुल 1 लाख 11 हजार से ज्यादा वोटरों से बात की गई है. सर्वे हर राज्य में वोटिंग के बाद किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.


ये भी पढ़ें: Rajasthan Exit Poll 2023 LIVE: राजस्थान में राज बदलेगा या रिवाज? खुला एग्जिट पोल का पिटारा, पढ़ें चौंकाने वाले आंकड़े