राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार (7 अगस्त) को निर्वाचन आयोग पर जनता का विश्वास खोने और बीजेपी के पक्ष में काम करने का आरोप लगाया. गहलोत ने ‘एक्स’ पर लिखा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि पहले भारत के चुनाव आयोग की साख इतनी मजबूत हुआ करती थी कि दूसरे देश अपने यहां चुनाव करवाने के लिए भारत के चुनाव आयोग से प्रशिक्षण लेते थे, लेकिन आज भारत की जनता ही उसे शक की निगाह से देख रही है.

उन्होंने कहा कि BJP के अलोकतांत्रिक कृत्यों ने भारत के सबसे महत्वपूर्ण संस्थानों का भी सत्यानाश कर दिया है. गहलोत लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के लगाए गए आरोपों पर प्रतिक्रिया दे रहे थे. गहलोत ने कहा कि निर्वाचन आयोग ने जनता का विश्वास खो दिया है और वह बीजेपी के पक्ष में काम कर रहा है.

राहुल गांधी ने बीजेपी पर वोट चोरी का आरोप लगाया

बता दें, कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने बिहार चुनाव से ठीक पहले BJP पर बड़ा आरोप लगाया. राहुल ने गुरुवार (7 अगस्त) को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चुनाव को लेकर सवाल कर दिया. उन्होंने बीजेपी पर वोट चोरी का आरोप लगाते हुए कहा कि पहले इलेक्ट्रोनिक मशीनें नहीं थीं, फिर भी एक दिन में पूरे देश में चुनाव हो जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होता है.

राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि लोकतंत्र में हर पार्टी को सत्ता विरोध का सामना करना पड़ता है, लेकिन पता नहीं क्या वजह है कि बीजेपी पर इसका प्रभाव नहीं पड़ता और वह ऐसी इकलौती पार्टी भी है. पहले इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन नहीं थी, फिर भी पूरा देश एक ही दिन वोटिंग करता था. अब महीनों वोटिंग चलती है. क्यों अलग-अलग दिन वोटिंग की जाती है.

इलेक्शन कमीशन पर उठाया सवाल

राहुल गांधी ने इलेक्शन कमीशन पर भी सवाल उठा दिया. राहुल ने कहा, ''एग्जिट पोल, ओपिनियन पोल कुछ और दिखाते हैं, जैसा कि हरियाणा और मध्य प्रदेश के चुनावों में देखा गया, और फिर अचानक रिजल्ट कुछ और ही आ जाता है. इसमें बहुत बड़ा अंतर देखने को मिला है.

उन्होंने कहा कि हमारा सर्वे भी काफी मजबूत रहता है, लेकिन उसका नतीजा भी अलग ही दिखता है. सर्वे में जो भी दिखता है, रिजल्ट उसके विपरीत आ जाता है.