Jodhpur Vidyut Vitran Nigam: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राज्य में निर्बाध बिजली कनेक्शन देने के साथ में आमजन और किसानों को राहत देने के लिए पिटारा खोला है. इस योजना के तहत प्रदेश में निर्बाध विद्युत आपूर्ति के साथ में किसानों को सस्ती बिजली उपलब्ध करा का निर्देश दिया गया है. राजस्थान सरकार के ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक में किसानों और बिजली आपूर्ति से जुड़े अहम फैसले लिए गए. सीएम गहलोत ने बैठक में निर्देश दिए कि बिजली कंपनियां युद्धस्तर पर कृषि कनेक्शन जारी करें. इसके सीएम ने साथ ही अगले दो वर्षों में 4.88 लाख कृषि कनेक्शन का लक्ष्य दिया गया.
किसान मित्र ऊर्जा योजना की शरुआतसीएम गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में निर्बाध विद्युत आपूर्ति के साथ-साथ किसानों को सस्ती बिजली उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि आगामी दो वर्षों में राज्य सरकार द्वारा कुल 4 लाख 88 हजार 625 नए और लंबित कृषि कनेक्शन जारी किए जाएंगे. राज्य सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना की भी शरुआत की गई. इसका मुख्य उद्देश्य किसानों को आर्थिक संबल प्रदान करना है. बुधवार को मुख्यमंत्री आवास पर ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि पहले चरण में 2.31 लाख कृषि कनेक्शन का लक्ष्य है, जिसकी तैयारियां युद्ध स्तर पर शुरू कर दी गई हैं.
Bharatpur News: मंदिर विवाद में पुजारी को मिला धमकी भरा पत्र, ABVP कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
युद्धस्तर पर कृषि कनेक्शन जारी करेंमुख्यमंत्री गहलोत ने ऊर्जा विभाग के अधिकारियों को युद्धस्तर पर कृषि कनेक्शन जारी करने के साथ-साथ गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं करने के निर्देश दिए. सीएलआरसी के ठेकेदारों को आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने में आ रही दिक्कतों का जल्द निस्तारण करने के भी निर्देश दिए. बैठक में विद्युत कनेक्शन देने के लिए प्लान तैयार किया गयास, साथ ही बताया गया कि पहले चरण 2022-23 के लिए 2 लाख 31 हजार 344 कृषि कनेक्शन और दूसरे चरण 2023-24 में 2 लाख 58 हजार 625 नए कृषि कनेक्शन जारी करने का लक्ष्य रखा गया है.
कंपनियों को दिया लक्ष्यप्रथम चरण में जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड को 71207 कनेक्शन जारी करने का लक्ष्य दिया गया है. वहीं जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड को 90137 कनेक्शन जारी करने का लक्ष्य दिया गया है. जबकि अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड को 70 हजार कनेक्शन जारी करने का लक्ष्य दिया गया है. लगभग 50 प्रतिशत कनेक्शन के कार्य के आधार पर और शेष सीएलआरसी के माध्यम से करवाए जाएंगे.
Corona Booster Dose: राजस्थान में आज से लगेगा कोरोना का बूस्टर डोज, 75 दिन तक फ्री लगेगी वैक्सीन