Rajasthan Elections 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव 25 नवंबर यानी शनिवार को होगा, जिसके लिए जनसभाओं और रैलियों का दौर गुरुवार शाम को थम गया. ऐसे में कोटा (Kota) जिला प्रशासन ने चुनाव को शांतिपूर्ण और पारदर्शिता से कराए जाने के लिए पूरी तैयारी कर ली है. जिला निर्वाचन अधिकारी एमपी मीणा ने बताया कि मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा. उन्होंने बताया कि मतदाता ज्यादा से ज्यादा मतदान कर सकें इसलिए इस बार वोटिंग के लिए 11 घंटे का समय मिलेगा.


थीम पर बनाए गए मतदान बूथ
वहीं मतदान दल गठन अधिकारी मान सिंह मीणा ने बताया कि जिले के 6 विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 1,455 बूथ बनाए गए हैं. इनमें मतदान प्रक्रिया पूरी करवाने के लिए 1,455 मतदान दल गठित किए गए हैं और 74 दल रिजर्व रहेंगे. इसके साथ ही विधानसभा आम चुनाव के लिए हर विधानसभा क्षेत्र में थीम आधारित और महिला, दिव्यांग, युवा, हरित बूथ बनाया गया है. जिला निर्वाचन अधिकारी एमपी मीणा ने आगे बताया कि विधानसभा क्षेत्र पीपल्दा में राजकीय प्राथमिक विद्यालय गोकुलपुरा के कमरा संख्या दो और राजकीय प्राथमिक विद्यालय डिंडोरा के कमरा संख्या एक में हरित बूथ रहेगा.


वहीं महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय खातौली के हॉल और राजकीय विद्यालय खातौली के कमरा संख्या दो में थीम आधारित बूथ, सार्वजनिक रामदेव त्यागी धर्मशााला नगर पालिका इटावा के कमरा संख्या दो में महिला बूथ, राजकीय उच्च माध्मिक विद्यालय कोटडादीपसिंह के कमरा संख्या एक में युवा बूथ और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय इटावा के कमरा संख्या 16 में दिव्यांग बूथ बनाया गया है. उन्होंने बताया कि इसी तरह विधानसभा क्षेत्र रामगंजमंडी और अन्य विधानसभा में भी व्यवस्था की गई है.


पूरे जिले में 26 नवंबर तक लागू रहेगी धारा 144  
जिला कलेक्टर के आदेशानुसार पूरे कोटा जिले में सुरक्षा, स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न करवाने के लिए जिला कोटा के नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों मे मतदान खत्म होने के बाद 48 घंटे यानी 26 नवंबर की शाम 6 बजे तक सार्वजनिक सभा और बिना अनुमति लाउड स्पीकर का प्रयोग नहीं किया जा सकेगा. आदेश के अनुसार पांच से अधिक व्यक्ति एक साथ एकत्रित होने और एकत्रित होकर आने-जाने की अनुमति नहीं होगी. जबकि, घर-घर जाकर जनसंपर्क करने पर कोई रोक टोक नहीं है.


728 बूथों पर होगी वेबकास्टिंग
विधानसभा आम चुनाव में पारदर्शिता और अवांछनीय गतिविधियों पर नजर रखने के लिए इस बार जिले में संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान बूथों सहित 1,455 मतदान बूथों के 50 प्रतिशत यानी 728 चयनित मतदान बूथों पर वेबकास्टिंग करवाई जाएगी. इनमें से विधानसभा क्षेत्र कोटा उत्तर में 118, कोटा दक्षिण में 109, लाडपुरा में 133, सांगोद में 124, रामगंजमंडी में 128 और पीपल्दा में 116 मतदान बूथों पर वेबकास्टिंग करवाई जाएगी. आयोग के निर्देशानुसार हर वेबकास्टिंग बूथ पर नियमानुसार 'आप सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में हैं' लिखा हुआ होगा. इन कैमरों द्वारा समस्त मतदान प्रक्रिया पर नजर रखी जाएगी.


उन्होंने बताया कि मतदान की गोपनीयता सुनिश्चित करने के लिए बैलट यूनिट को कैमरे में कवर नहीं किया जाएगा. वेबकास्टिंग के सफल संचालन के लिए फील्ड स्तर पर सेक्टर ऑफिसर, बीएलओ सुपरवाइजर को पाबंद किया गया है कि फर्म के प्रतिनिधियों से समन्वय रखते हुए इसे संपादित किया जाना सुनिश्चित करेंगे.



Rajasthan Election 2023: चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी दयाराम परमार ने बांटे रुपये? Video Viral


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆