Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Elections) में आज ( 9 नवंबर) को नामांकन वापसी का आखिरी दिन था. राज्य में कई सीटों पर उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस लिया. इनमें से अधिकांश बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के बागी नेता हैं जिन्होंने टिकट न मिलने से नाराज होकर नामांकन दाखिल किया था. इनमें से कुछ ऐसे भी हैं जिन्होंने नाम वापस लेकर निर्दलीय उम्मीदवारों को समर्थन देने का फैसला किया है. जानते हैं किन नेताओं ने वापस लिया अपना नाम..

बीजेपी के इन बागियों ने नाम लिया वापसझोटवाड़ा से बीजेपी के बागी राजपाल सिंह शेखावत ने नाम वापस वापस ले लिया. भरतपुर से गिरधारी तिवारी, सिविल लाइनंस से रणजीत सोडाला, अजमेर उत्तर से सुभाष खंडेलवाला औऱ सुरेंद्र सिंह शेखावत ने नामांकन वापस लिया. इसके अलावा सुमेरपुर से मदन राठौर ने नाम वापस लिया है. 

कांग्रेस के इन नेताओं ने नामांकन लिया वापसपिपल्दा से कांग्रेस की बागी सरोज मीणा, सूरसागर से रामेश्वर दाधीच, अमजेर दक्षिण से सचिन पायलट के समर्थक हेमंत भाटी, मसूदा से ब्रह्मादेव कुमावत, फदोलदी से कुंभ सिंह, अजमेर दक्षिण से हेमंत भाटी, सूरतगढ़ से बलराम वर्मा ने वापस नाम वापस ले लिया. वह पार्टी के प्रत्याशी डूंगरराम गेदर को समर्थन दे रहे हैं. टोंक से मोहसिन रशीद ने नाम वापस लिया. अब वह यहां से सचिन पायलट को समर्थन दे रहे हैं. हवामहल से गिरीश पारीक और पिलानी से अनुराग जोया ने भी नामांकन वापस ले लिया है. 

बसपा और आरएलपी के इन प्रत्याशियों ने नाम वापस लियाराजाखेड़ा से बसपा प्रत्याशी धर्मपाल सिंह और हवामहल से तरुषा पाराशर ने नाम वापसी ले लिया. वहीं, बीकानेर पश्चिम से आरएलपी उम्मीदवार अब्दुल मजीद खोखर ने नामांकन वापस लिया, वह कांग्रेस प्रत्याशी बीडी कल्ला को समर्थन दे रहे हैं. सरदारशहर से आरएलपी प्रत्याशी लालचंद मूंड अब चुनाव नहीं लड़ेंगे, उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी राजकरण चौधरी को समर्थन की घोषणा की है. बाड़मेर से आरएलपी प्रत्याशी उम्मेदराम बेनीवाल ने अपना नाम वापस लेकर निर्दलीय डॉ. प्रियंका चौधरी को समर्थन दिया है. इनके अलावा बड़ी सादड़ी से पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी और झालरापाटन से शैलेंद्र यादव ने नाम वापस लिया है. यहां से पूर्व सीएम वसुंधरा राजे चुनाव लड़ रही हैं.

ये भी पढ़ें-  Rajasthan Election 2023: सीएम गहलोत के करीबी रामेश्वर दाधीच ने नाम वापस लिया, कांग्रेस से नाराज होकर निर्दलीय लड़ने का किया था एलान