Rajasthan Elections 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के चुनाव का बिगुल बज गया है 25 नवम्बर को मतदान होगा. सभी राजनीतिक पार्टियां चुनावी तैयारियों में जुट गई है. भरतपुर जिले में प्रत्याशी घोषित करने में बहुजन समाज पार्टी आगे है. बहुजन समाज पार्टी ने भरतपुर और डीग जिले में दो -दो प्रत्याशी घोषित कर दिए है. बीजेपी ने दोनों जिलों में 1 - 1 प्रत्याशी घोषित किया है. कांग्रेस पार्टी दोनों पार्टियों से पीछे है अभी कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी घोषित नहीं किये है.
बहुजन समाज पार्टी ने भरतपुर जिले की नदबई और बयाना -रूपवास पर प्रत्याशी घोषित किये. नदबई विधानसभा से खेमकरण तौली और बयाना -रूपवास सीट पर मदन मोहन भंडारी को अपना प्रत्याशी बनाया है. डीग जिले की नगर विधानसभा सीट पर खुर्शीद अहमद और कुम्हेर -डीग विधानसभा पर हरिओम शर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया है.
भारतीय जनता पार्टी ने भरतपुर और डीग जिले में 1 - 1 विधानसभा पर अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है. भरतपुर जिले की वैर विधानसभा पर बीजेपी ने पूर्व सांसद बहादुर कोली को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. डीग जिले की नगर विधानसभा सीट पर बीजेपी ने अपना प्रत्याशी जवाहर सिंह बेढम को बनाया है.
बीजेपी द्वारा घोषित दोनों प्रत्याशियों का विरोध शुरू
भारतीय जनता पार्टी द्वारा घोषित दोनों विधानसभा सीट वैर और नगर पर विरोध शुरू हो गया है. नगर विधानसभा सीट से दो बार रही बीजेपी विधायक अनीता सिंह और बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता नेम सिंह फौजदार जवाहर सिंह बेढ़म का विरोध कर रहे है. दोनों ने ही नगर विधानसभा से चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. नगर विधानसभा सीट पर विरोध को देखते हुए बीजेपी की मुश्किल कड़ी हो गई है. वैर विधानसभा सीट पर बीजेपी ने बहादुर कोली को अपना प्रत्याशी बनाया है. बहादुर कोली दो बार बीजेपी से संसद और दो बार विधायक का चुनाव जीत चुके है लेकिन इस बार बहादुर कोली का भी वैर में विरोध शुरू हो गया है. भारतीय जनता पार्टी की कार्यकर्ता कोमल महावर ने बहादुर कोली का विरोध करते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की है.
कांग्रेस पार्टी ने अभी नहीं की प्रत्याशियों की घोषणा
राजस्थान में कांग्रेस पार्टी ने अभी अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है. कांग्रेस पार्टी में ऐसा विरोध भी देखने को नहीं मिल रहा है क्यों की कांग्रेस के प्रत्याशी लगभग तय माने जा रहे है जैसे कुम्हेर - डीग विधानसभा से विश्वेन्द्र सिंह ही चुनाव लड़ेंगे वैर विधानसभा सीट पर भजन लाल जाटव को ही अपना प्रत्यशी बनाकर चुनाव मैदान में उतारेगी भरतपुर से डॉ. सुभाष गर्ग ही कांग्रेस के या लोकदल से गठबंधन होता है तो लोकदल के प्रत्यशी होंगे.
अब देखने वाली बात यह होगी की भारतीय जनता पार्टी बागी होकर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को कैसे रो पायेगी. भारतीय जनता पार्टी द्वारा अभी दो ही सीट पर प्रत्याशी घोषित किये गए है और विरोध शुरू हो गया है अभी और विधानसभा सीटों पर भी अगर ऐसा ही विरोध देखने को मिला तो बीजेपी की रह मुश्किल हो जाएगी.