Rajasthan Elections 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान 25 नवंबर को होना है. ऐसे में अब चुनाव प्रचार का आखिरी दौर चल रहा है, लेकिन इस बीच बांसवाड़ा में एक बार फिर राजनीतिक गलियारे में नया मोड़ देखने को मिला है. मिली जानकारी के अनुसार, कांग्रेस (Congress) प्रत्याशी अर्जुन सिंह बामनिया (Arjun Singh Bamnia) से खफा होकर भारतीय ट्राइबल पार्टी (BTP) पार्टी से चुनाव लड़ने वाले भगवती डिंडोर (Bhagwati Dindor) ने आज भारतीय जनता पार्टी (BJP) को अपना समर्थन दिया है. इस दौरान बीजेपी प्रत्याशी धन सिंह रावत और जिला अध्यक्ष लाभचंद पटेल ने उन्हें माला पहनकर स्वागत किया. इस दौरान भगवती डिंडोर ने कहा कि, बीजेपी के लिए जनता से वोट मांगकर बीजेपी को अपना समर्थन दूंगा.


दरअसल, राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर बांसवाड़ा विधानसभा सीट पर इस बार 6 प्रत्याशी मैदान में है. वहीं इस बार भी इस सीट पर कांग्रेस और बीजेपी में टक्कर देखने को मिल रही है. इस सीट पर वर्तमान में मंत्री और कांग्रेस प्रत्याशी अर्जुन सिंह बामनिया और पूर्व मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी धनसिंह रावत के बीच में मुकाबला है. यह दोनों प्रत्याशी चौथी बार आमने-सामने चुनाव लड़ रहे हैं, जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी अर्जुन सिंह बामनिया दो बार जीत चुके हैं और एक बार बीजेपी प्रत्याशी धनसिंह रावत जीत चुके हैं. अब यह चौथी बार आमने-सामने फिर मैदान में हैं.


जानें कुल कितने मतदाता हैं?


बता दें कि, बांसवाड़ा विधानसभा सीट पर कुल 2 लाख 80 हजार 983 मतदाता हैं. इस सीट में 1 लाख 40 हजार 817 पुरुष और 1 लाख 40 हजार 166 महिला मतदाता हैं. वहीं भारतीय ट्राइबल पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष वेला राम घोघरा (Velaram Ghogra) ने बताया कि पार्टी का घोषणा पत्र जारी कर दिया गया है. हमारी टैग लाइन हैं 'वोट कच्चे वादों को नहीं सच्चे इरादों को दीजिए'. क्योंकि पार्टियां घोषणा करती हैं, लेकिन हालात वही हैं.


पार्टी की घोषणाएं हैं कि, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए युवाओं को निशुल्क कोचिंग और निशुल्क पुस्तक, सोलर पावर, इंटरनेट, स्कूल, लघु उद्योग खोलेंगे, किसानों को ऊर्जा डाटा बनाना, जैविक खाद बनाना, किसानों की आय दुगनी करना, वनों को संरक्षित करना, किसानों को किसान उत्पादक संगठन से जोड़ना, रोजगार पोर्टल का निर्माण, स्कूल के बच्चों के लिए टेबल कुर्सी, प्रशिक्षण केंद्र खोलना, जनसमस्या निवारण एप बनाना सहित अन्य हैं.


ये भी पढ़ें: Rajasthan Elections 2023: राहुल गांधी ने लिया चुनावी तैयारियों का जायजा, PM मोदी पर किया वार, कहा- 'उनकी विचारधारा...'