एक्सप्लोरर
Bharatpur News: राजस्थान में चुनाव से पहले पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर बड़ा एक्शन, 1053 अपराधी गिरफ्तार
Rajasthan Elections 2023: पुलिस द्वारा गिरफ्तार अपराधियों में हिस्ट्रीशीटर, हार्डकोर अपराधी, इनामी बदमाश, वांछित अपराधी,स्थाई अपराधी, गिरफ़्तारी वारंट शामिल हैं. पुलिस इसके लिए अभियान चली रही है.

चुनाव से पहले पुलिस का बड़ा एक्शन
Source : SATPAL SINGH
Rajasthan Elections: राजस्थान में विधानसभा चुनाव को देखते हुए राजनीतिक पार्टियां अपनी तैयारी में जुट गई है तो प्रशासन भी चुनाव की तैयारी में जुट गया है. बात करें पुलिस विभाग की तो पुलिस विभाग ने भी अपने स्तर से चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है.
महानिदेशक पुलिस राजस्थान उमेश मिश्रा के द्वारा मिले निर्देशानुसार दो दिवसीय अभियान चलाकर भरतपुर संभाग में भी हजारों आरोपियों को गिरफ्तार किया है . भरतपुर संभाग के भरतपुर, डीग, धौलपुर, करौली, सवाई, माधोपुर और गंगापुर सिटी जिलों में दो दिवसीय अभियान चलाया गया. अभियान में कुल 1155 अधिकारियों और पुलिस के जवानों ने भाग लिया.
पुलिस अभियान में आर्म्स एक्ट, आबकारी अधिनियम, एनडीपीएस एक्ट और फायरिंग की घटनाओं में लिप्त 33 बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. पुलिस की 270 टीमों ने 815 स्थानों पर दबिश दी है. विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस विभाग अभी से हिस्ट्रीशीटर बस्मैशों की लिस्ट तैयार कर ली है जिससे चुनाव 2023 को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जा सके.
पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत 103 प्रकरण दर्ज किये है. पुलिस ने देशी शराब के 4304 पव्वा दषी शराब के जब्त किये है. 287.5 लीटर हथकड़ शराब को जब्त किया है. 56 बोतल और 24 केन बियर की भी जब्त की है . इसी तरह आर्म्स एक्ट में भी 13 प्रकरण दर्ज किये है 6 देशी कट्टा 1 पौना ,11 जिन्दा कारतूस ,5 धारधार हथियार भी जब्त किये है.
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गए अपराधियों में हिस्ट्रीशीटर, हार्डकोर अपराधी ,इनामी बदमाश ,वांछित अपराधी ,स्थाई अपराधी ,गिरफ़्तारी वारंट और मफरूर होए पर गिरफ्तार किया गया है. प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा विधानसभा चुनाव को देखते हुए असामाजिक तत्वों को पाबन्द करने की करवाई भी जारी है. पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ भी कार्यवाई की है 6 प्रकरण दर्ज कर ट्रैक्टर ट्राली जब्त किये है.
पुलिस विभाग अलर्ट है चुनाव से पहले ही जिले के सीमा से लगे अन्य राज्यों के जिलों के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक सीमा पर चौकसी बढ़ाने के साथ ही एक दूसरे की मदद करने का आश्वासन अधिकारियों ने दिया.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
Source: IOCL























