Rajasthan Assembly Election 2023: कोटा जिले की 6 विधानसभा में से सबसे हॉट सीट व कोटा की सबसे महत्वपूर्ण विधानसभा सीट में कोटा उत्तर विधानसभा अपना अलग ही महत्व रखती है. कोटा उत्तर विधानसभा से राजस्थान के कांग्रेस से कद्दावर नेता यूडीएच मंत्री शांति कुमार धारीवाल (Shanti Kumar Dhariwal) आते हैं. वहीं भाजपा से प्रहलाद गुंजल आते हैं. दोनों का ही अपना जनाधार है. इस बार भी इस सीट पर मुकाबला काफी रोमांचक रहने वाला है.


दो बार इस विधानसभा से मंत्री रहे धारीवाल
परिसीमन के बाद बनी कोटा उत्तर विधानसभा में सबसे पहले यहां से यूडीएच मंत्री शांति कुमार धारीवाल जीते और उन्हें उस समय भी यूडीएच, विधि मंत्री और गृह मंत्री बनाया गया था. जबकि एक बार प्रहलाद गुंजल जीते जो राजनीतिक उठापटक के चलते मंत्री नहीं बन सके. यूडीएच मंत्री के दो बार जीतने के बाद कोटा की सूरत बदल गई और उन्हें विकास कार्यों के दम पर वह जनता के बीच जा रहे हैं. जबकि प्रहलाद गुंजल की टीम भी मजबूत हैं और वह हारने के बाद भी यहां से बराबर मजबूती से अपनी ताल ठोक रहे हैं.


65 हजार के करीब मुस्लिम वोटर्स
कोटा उत्तर विधानसभा में सबसे अधिक वोटर्स मुस्लिम हैं. कोटा उत्तर में कई कॉलोनियां हैं जो मुस्लिम बाहुल्य हैं और माना जाता है कि करीब 60 से 65 हजार मुस्लिम यहां अपने मताधिकार का प्रयोग करते होंगे. लेकिन तीन बार हुए चुनाव में किसी भी बडी पार्टी ने यहां से मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट नहीं दिया. ऐसे में वर्ष 2023 के चुनाव में देखने वाली बात यह होगी की टिकटों का वितरण जातिगत आधार पर होगा या जनाधार पर होगा. हालांकि इस बार ओवैसी की पार्टी भी इस सीट से अपना उम्मीदवार घोषित करेगी यह काफी चर्चाओं में है. लेकिन मुकाबला भाजपा और कांग्रेस में ही रहने वाला है. हालांकि यहां एससी और एसटी के साथ सभी जातियों का समावेश है.


अभूतपूर्व विकास के लिए जाना जाता है कोटा उत्तर
कोटा उत्तर में विकास कार्यों की बात करें तो यहां भाजपा के समय ज्यादा कुछ कार्य नहीं हुए. दो ओवर ब्रिज और कुछ कार्य हुए हैं, लेकिन कांग्रेस के कार्यकाल में यहां विकास कार्यों की बाढ़ आ गई. दुनिया का सबसे बेहतरीन चम्बल रिवर फ्रंट की गाथा किसी से छुपी नहीं हैं. इसके साथ ही कई बड़े चौराहे, पट्टे वितरण, सीसी रोड, रेड लाइट फ्री शहर,बायोलॉजिकल पार्क, खेल सुविधाएं सहित कई आवासीय योजनाओं के कारण कांग्रेस एक बार फिर जीत का परचम लहराना चाहती है.


ये भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: डीग जिले के 7 लाख 67 हजार मतदाता चुनेंगे 3 विधायक, पढ़ें तीनों क्षेत्रों की पूरी डिटेल