राजस्थानी में विधानसभा चुनाव आने वाले हैं. संभवतया अगले सप्ताह राजस्थान में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो सकती है. इसके साथ ही आचार संहिता लागू हो जाएगी. आचार संहिता लागू होने से पहले अपने-अपने क्षेत्र में विधायक लगातार शिलान्यास और लोकार्पण के कार्य कर रहे हैं. इसमें ज्यादातर कार्य शिलान्यास से जुड़े हुए हैं.

वहीं अधिकतर कार्य सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी के विधायक और मंत्री कर रहे हैं. अब इसमें चौंकाने वाली बात यह है कि मेवाड़-वागड़ में पिछले सिर्फ 5 दिनों में ताबड़तोड़ 2100 करोड रुपए के शिलान्यास और लोकार्पण हुए हैं. इसके पीछे कारण है मेवाड़ वागड़ की 28 सीटों पर पकड़ मजबूत करना. 

सबसे बड़ा शिलान्यास मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने किया
शिलान्यास की बात करें तो उदयपुर और बांसवाड़ा संभाग के जिलों में 28 विधानसभा सीटों कही 3 करोड़ तो कहीं 10 करोड़ तक के शिलान्यास किए जा रहे हैं. यहीं नहीं यह तो पिछले 5 दिनों के आंकड़े हैं. शिलान्यास और लोकार्पण का सिलसिला जारी है जब तब आचार संहिता न लग जाए. अब इसमें सबसे बड़े शिलान्यास की बात करें तो जल संसाधन मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने किया है. उन्होंने 2000 करोड़ रुपए की अपर हाई लेवल केनाल का शिलान्यास किया है. हालाकि उसकी घोषणा सीएम अशोक गहलोत कर चुके थे. अब जब आचार संहिता लगने वाली है तो इसका ताबड़तोड़ शिलान्यास किया गया. 
 
क्या है अपर हाई केनाल
दरअसल प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा बांध बांसवाड़ा का माही डेम है. यहां अपर हाई लेवल केनाल के जरिए प्रतापगढ़ जिले के अभावग्रस्त इलाके में पानी पहुंचाया जाएगा. प्रतापगढ़ जिले की धरीयवाद और पीपलखूंट एरिया को पानी मिलेगा. उसके चित्तौड़गढ़ और उदयपुर के कुछ क्षेत्रों में भी इसका फायदा पहुंचेगा. दावा किया जा रहा है कि वर्ष 2026 में इसका काम पूरा हो जाएगा.
 
यहां हुए शिलान्यास और लोकार्पण
 
वैसे तो अभी विधानसभा क्षेत्रों में विधायक छोटे छोटे कार्यक्रमों में कई जगह शिलान्यास और लोकार्पण कर रहे हैं. उदयपुर और बांसवाड़ा संभाग में पिछले 4-5 दिनों में हुए कार्यों को बताते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार इसमें जल संसाधन मंत्री महेंद्र जीत सिंह मालवीया ने अपने विधानसभा क्षेत्र में 3 अक्टूबर को 26 करोड़ के शिलान्यास किए, चित्तौड़गढ़ भाजपा विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने 3 अक्टूबर को 3 करोड़ के कार्यों का शिलान्यास किया, वहीं 3 करोड़ के लोकार्पण भी किए, चित्तौड़गढ़ में राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जादावत ने 8 करोड़ के शिलान्यास और इसी जिले ने 14 करोड़ के भी शिलान्यास, कांग्रेस विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने अपने विधानसभा भीम में 10 करोड़ के शिलान्यास, सीएम गहलोत ने वर्चुअल एक कार्यक्रम में जुड़कर नाथद्वारा में 127 करोड़ के शिलान्यास और लोकार्पण किया.