Rajasthan Election 2023 News: राजस्थान में विधानसभा चुनाव प्रचार में मात्र आज और कल का दिन ही बचा हुआ है. लगातार दिग्गज नेताओं की सभाएं होती जा रही है. आज ही वागड़ में पीएम नरेंद्र मोदी और मेवाड़ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की सभा हुई. इन्हीं सभाओं और प्रचार के खर्चों पर निर्वाचन विभाग ने नजर बनाई हुई है. इधर प्रत्याशियों की तरफ से अपने कार्यकर्ताओं और सभाओं सहित अन्य प्रकार के खर्चे किए जा रहे हैं.जानिए किसने कितना खर्च किया.

कांग्रेस प्रत्याशी गौरव वल्लभ से आगे निकले बीजेपी प्रत्याशी ताराचंद जैन
 
उदयपुर की 8 विधानसभाओं ने सबसे महत्वपूर्ण सीट उदयपुर शहर की मानी जाती है. अभी यहां कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ कांग्रेस प्रत्याशी है, वहीं असम के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया के यहां से जाने के बाद बीजेपी ने ताराचंद जैन को प्रत्याशी बनाया है. दोनों के खर्चों की बात की तो खर्चों में गौरव वल्लभ से आगे ताराचंद जैन निकल गए हैं. ताराचंद जैन ने 9 लाख रुपए खर्च किए तो वहीं गौरव वल्लभ ने 3 लाख रुपए खर्च किए है. यह खर्च 14 से 16 नवंबर के बीच तक के हैं. इन खर्चों में वाहन किराया, बैनर, झंडे, चाय नाश्ता नामांकन रैली, टैंट आदि है.
 
ग्रामीण विधानसभा में यह हाल
 
उदयपुर शहर के अलावा 7 विधानसभा ग्रामीण एरिया में है. इसमें विधानसभा वार बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशियों का खर्च देखें तो इसमें झाड़ोल में बीजेपी के हीरालाल दरांगी 3.02 लाख रुपए, मावली में कांग्रेस के पुष्कर लाल डांगी 1.35 लाख रुपए, वल्लभनगर में कांग्रेस प्रत्याशी प्रीति शक्तावत ने 7. 32 लाख रुपए, खेरवाड़ा ने बीजेपी के नानालाल अहारी, गोगुंदा में बीजेपी के प्रताप भील 1.15 लाख रुपए सबसे ज्यादा अपने अपने विधानसभा में खर्चा किया. वहीं जिले में सबसे कम खर्चा कांग्रेस के एक प्रत्याशी ने किया है. यह है खेरवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी दयाराम परमार, जिन्होंने करीब 81 हजार रूपए खर्च किया है.