राजस्थान में गुरुवार को ईडी की कार्रवाई ने सियासी गलियारों में हलचल पैदा कर दी है. केंद्र की बीजेपी सरकार पर कांग्रेस नेताओं के निशाने पर है.ईडी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेट वैभव गहलोत को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है. वहीं राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के घर छापेमारी की कार्रवाई की गई. इस पर सीएम अशोक गहलोत की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी का प्लान A, B, C, D सब फेल होने के बाद अब प्लान ‘E’ ही शेष रह गया है.इसीलिए ED को चुनावी टिड्डी दल की तरह इस्तेमाल करके जिस भी राज्य में भाजपा की हार सुनिश्चित हो वहां जीतने वाले दलों की फसल खराब करने की कोशिश करने भेज देते हैं.''
सीएम अशोक गहलोत ने कहा ''कल राजस्थान की महिलाओं को 2 गारंटियां दी तो आज ED को भेज दिया. अभी तो 5 गारंटियां और देने जा रहे हैं, परसों तक ED वालों की संख्या कम ना पड़ जाए''.
बता दें कि राजस्थान में ईडी की कार्रवाई पर राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘आज राजस्थान में जांच एजेंसी ने जो कार्रवाई की है, उसका समय, उद्देश्य और नीयत पूरी तरह संदिग्ध है. एजेंसियों का लगातार दुरुपयोग हो रहा है. चुनाव से ठीक पहले एजेंसी का जिस तरह से इस्तेमाल किया गया है, उसे देश और प्रदेश बहुत गंभीरता से देख रहा है.’’
वैभव गहलोत को ईडी द्वारा समन भेजे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री के पुत्र वैभव गहलोत को जिस मामले में तलब किया गया है, वो 12 साल पुराना है. चुनाव तारीखों के ऐलान के बाद अचानक से समन भेजा जाना, सब समझते हैं इसके पीछे क्या सोच हो सकती है.’’ पायलट ने कहा, ‘‘राहुल गांधी जी से हम लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए. उनके ऊपर भी कई मामले थोपे गए. कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं को किसी से भी डरने की जरुरत नहीं है. हम यह चुनाव मजबूती के साथ लड़ेंगे और जीतेंगे.’’