Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव में जीत को लेकर राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. सभी पार्टियों ने चुनाव प्रचार के लिए स्थानीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के नेताओं को जिम्मेदारी सौंप दी है. इस बीच आम आदमी पार्टी ने राजस्थान में अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. इसमें आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल समेत कई नेताओं का नाम शामिल है.
मनीष सिसोदिया और संजय सिंह का नाम भी शामिलराजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने 20 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के संगठन महासचिव संदीप पाठक का नाम है. खास बात ये कि स्टार प्रचारकों की सूची में तीसरे और पांचवे नंबर पर मनीष सिसोदिया और संजय सिंह का भी नाम है, जो अभी कथित शराब घोटाला मामले में जेल में बंद हैं. दिल्ली और पंजाब के मंत्रियों के अलावा, आम आदमी पार्टी सांसद राघव चड्ढा और कई विधायकों को भी आप ने राजस्थान के लिए स्टार प्रचारक बनाया है.
वहीं हाल ही में आम आदमी पार्टी ने राजस्थान में अपने 26 उम्मीवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है. अब तक आम आदमी पार्टी ने राजस्थान में अपने 86 प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारा है. इससे पहले तीन सूचियों में आप ने 60 उम्मीदवारों को टिकट दिया है. राजस्थान में आम आदमी पार्टी ने 86 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है. पार्टी का कहना है आने वाले दिनों में अभी कुछ लिस्ट और आएगी.
200 विधानसभा सीट पर लड़ने की तैयारीपार्टी अध्यक्ष नवीन पालीवाल नामांकन कराने खुद विधानसभा क्षेत्र में जा रहे हैं. पार्टी प्रभारी विनय मिश्रा भी जल्द लोगों के बीच में दिखाई देने वाले हैं. 200 विधानसभा सीटों के लिए आप पार्टी ने पूरी तैयारी कर ली है. पार्टी जल्द ही प्रत्याशियों की अगली सूची जारी करेगी.
ये भी पढ़ें