Rajasthan Crime News: राजस्थान के पुलिस मुख्यालय की तरफ से 100 दिवसीय कार्य योजना के तहत फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए गए. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के निर्देशन में बदमाशों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान पुलिस ने 25 - 25 हजार के दो इनामी बदमाशों को दबोचने में सफलता हासिल की है. बताया गया है की पिछले महीने सैपऊ थाना क्षेत्र में एक पेट्रोल पंप पर बदमाशों की तरफ से फायरिंग कर लूटपाट की घटना अंजाम दिया गया था. फायरिंग और लूटपाट करने वाले आरोपी अजीत और कल्याण फरार चल रहे थे. पुलिस ने दोनों आरोपियों पर 25 - 25 हजार का इनाम घोषित किया था. 


जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी की 25 - 25 हजार के इनामी बदमाशों अजीत ठाकुर और कल्याण ठाकुर का डोमई गांव के जंगलों में मूवमेंट है. सूचना पर सरमथुरा थाना पुलिस और कंचनपुर थाना पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया. पुलिस को देखते ही बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी.  पुलिस बदमाशों का पीछा कर रही थी. पुलिस को पीछा करते देख बदमाश पत्थरों की खदान में गिर गए, जिससे दोनों के पैर में चोट लगी है. पुलिस ने दोनों बदमाशों को सरमथुरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 


पुलिस ने 25-25 हजार इनामी आरोपियों को दबोचा 


धौलपुर के सीओ ग्रामीण बाबूलाल मीणा ने बताया है की बदमाश अजित ठाकुर और कल्याण ठाकुर पर धौलपुर पुलिस अधीक्षक की तरफ से 25 - 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था. दोनों बदमाशों पर फायरिंग कर दहशत फैलाने का आरोप था. दोनों बदमाश फरार चल रहे थे. पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के निर्देशन में बदमाशों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. आज यानी 25 जनवरी की सुबह साइबर सेल के इंचार्ज राजकुमार मीणा को बदमाश अजीत ठाकुर और कल्याण ठाकुर के डोमई के जंगलों होने का इनपुट मिला था.


जिसपर सरमथुरा थाना और कंचनपुर थाना पुलिस ने सर्च अभियान चलाया बदमाशों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी और पुलिस से मुठभेड़ के बाद दोनों बदमाश भागने लगे. भागते समय पत्थर की खदान में गिरने से दोनों घायल हो गए. बदमाशों का पीछा कर रही पुलिस ने दोनों बदमाशों को दबोच लिया और दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया है. गिरफ्तार कर दोनों बदमाशों से पूछताछ की जाएगी इनसे और भी आपराधिक मामलों का खुलासा होने की सम्भावना है.


ये भी पढ़ें:  Rajasthan News: राजस्थान की झांकी में कर्तव्य पथ पर दिखेगी संस्कृति की झलक, थीम है 'पधारो म्हारे देश'