Rajasthan News: राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) की तरफ से वर्ष 2017 से लेकर 2022 तक के राजस्थान में दर्ज एफआईआर (FIR) या कहें घटित अपराधों के आंकड़े जारी किए गए हैं. आंकड़े भी वैसे नहीं कि पूरे साल में कितने अपराध, किन किन धाराओं में अपराध जबकि इसके साथ हर दिन के आंकड़े जारी किए गए हैं. इसमें कुछ चौंकाने वाली बातें भी सामने आई हैं. जैसी कि साल के 12 माह में 6 माह तक अपराधों के आकडों का ग्राफ हाई चला जाता है. यहीं नहीं हफ्ते के दिनों की बात करें तो वीकेंड अपराध नहीं होते हैं. पुलिस की तरफ से यह तक आंकड़े जारी किये गए कि माह में कौन से दिन ज्यादा अपराध होते हैं. जानिए राजस्थान के अपराधों का ग्राफ (Rajasthan crime graph) क्या कहता है.

इन 6 माह में होता है ज्यादा अपराधराजस्थान पुलिस के जारी अपराधों के ग्राफ पर नजर डालें तो राजस्थान में पर्यटन सीजन के महीनों में अपराध कम हो जाते हैं. राजस्थान में मुख्य पर्यटन सीजन अक्टूबर से जनवरी या फरवरी तक रहता है. यहां बड़ी तादात में पर्यटक आते हैं. इस समय अपराधों का ग्राफ गिर जाता है. वहीं मई से अपराधों का ग्राफ बढ़ना शुरू होता है. यह बढ़ता बढ़ता जुलाई माह में सबसे ज्यादा स्तर पर पहुंच जाता है. वहीं इसके बाद गिरना शुरू होता है और अंतिम अक्टूबर तक रेड लाइन के ऊपर रहता है और नवम्बर में नीचे गिर जाता है. 

छुट्टियों के समय नहीं होते हैं अपराधमाहवार अपराध की तो हमने बात की, अब हफ्ते में कौनसे दिन अपराध ज्यादा होते हैं वह भी देख लेते हैं. राजस्थान में सोमवार से शुक्रवार तक अपराधों का ग्राफ रेड लाइन के ऊपर होता है. इसके बाद शनिवार आते ही ग्राफ नीचे गिर जाता है और रविवार को भी नीचे ही रहता है. यानी राजस्थान में छुट्टियों के दिनों में अपराध घटित नहीं होता है. इसका एक उदाहरण यह भी है कि नवम्बर और दिसंबर में साल में सबसे कम अपराध होते हैं क्योंकि इन दोनों माह में भी छुट्टियां काफी होती हैं. छुट्टियों पर अधिकतर लोग घर पर ही रहते हैं और कुछ ही छुट्टियों पर बाहर का प्लान बनाते हैं. 

अपराधों का गढ़ राजधानी जयपुरराजस्थान में पिछले 6 साल में 4 नवम्बर 2022 तक करीब 15.67 लाख एफआईआर दर्ज हुई जिसमें से 94.02 प्रतिशत मामलों का निस्तारण हो चुका है. अपराधों के मामले में राजधानी अव्वल है. यहां राजस्थान के कुल अपराधों का 18.4 प्रतिशत अपराध हुआ है. इसी प्रकार दूसरे नम्बर पर अजमेर 12.6%, फिर उदयपुर 11.6%, भरतपुर 10.8%, बीकानेर 10% और जोधपुर में 9.6% प्रतिशत अपराध हुआ.

Rajasthan News: क्रिकेट मैच में हार के बाद खिलाड़ियों को कुचलने की कोशिश, चैंपियन ट्राफी भी लूट ले गए बदमाश