राजस्थान के डीग जिले के मेवात क्षेत्र में रात को कुछ अज्ञात बदमाश 35 लाख रुपए से भरी एटीएम मशीन को उखाड़ कर ले गए. घटना का पता तब लगा जब सुबह स्थानीय लोग वहां से निकल रहे थे और एटीएम की शटर टूटी मिली जिसमें जाकर देखा तो एटीएम मशीन नहीं थी. एटीएम मशीन उखड़ने की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है और बैंक के अधिकारियों को एटीएम मशीन उखड़ने की सूचना दे दी है.

 

जानकारी के अनुसार डीग जिले के मेवात क्षेत्र में गोपालगढ़ कस्बे में एसबीआई बैंक का एटीएम लगा हुआ था. प्रतिदिन एटीएम पर रात 10:00 बजे तक सिक्योरिटी गार्ड रहता है लेकिन अज्ञात बदमाशों ने देर रात इस वारदात को अंजाम दिया. एटीएम को रस्सी से खींचकर उखाड़कर ले गए. जब गार्ड से एटीएम में कैश के बारे में जानकारी ली तो गार्ड ने बताया कि एटीएम मशीन में लगभग 35  लाख कैश था जिसे बदमाश उखाड़कर ले गए हैं. 

 

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस 

फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है जिससे बदमाशों की पहचान की जा सके वहीं बैंक के अधिकारियों को सूचना दी गई है. एटीएम उखाड़कर ले जाने की घटना पहले भी कई बार सामने आई है. भरतपुर में भी और मेवात क्षेत्र में भी कार्रवाई करते हुए कई बार पुलिस ने कई बदमाशों को गिरफ्तार किया था.

क्या कहना है पुलिस  का ?

अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक हिम्मत सिंह ने बताया कि एटीएम को उखाड़ कर ले जाने की सूचना मिली थी जिसकी जांच की जा रही है वहीं फिलहाल एटीएम में 35 लाख रुपए होने की बात कही गई है लेकिन जब तक बैंक के अधिकारी नहीं बताएँगे की कितना रुपया था एटीएम मशीन में  बैंक के अधिकारी क्लियर कर पाएंगे . थानाधिकारी संतोष शर्मा ने भी बताया है की एसबीआई बैंक का एटीएम लगा हुआ था मशीन में कल ही 20 लाख डालने की बात सामने आई है और कुछ पैसे पहले भी रखे हुए थे. लगभग 35 लाख रूपये बताये गए है. पुलिस जांच में जुटी हुई शीघ्र ही आरोपियों को पकड़कर खुलासा किया जायेगा.