Covid-19 Cases In Rajasthan: राजस्थान में लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले. बीते 24 घंटे में 18 नए मामले सामने आए हैं. नए मामलों में 12 राजधानी जयपुर और दो दो मामले चित्तौड़गढ़-डूंगरपुर और जोधपुर से हैं. 18 नए संक्रमितों में 60 साल से ऊपर के 5 बुजुर्ग भी शामिल हैं. इसके अलावा 18 से 40 साल की उम्र के 9 युवा भी शामिल है.

18 नए मामलों को मिलाकर राजस्थान में अब तक 155 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. राजस्थान में अब तक 17 जिलों से कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से एक संक्रमित की मौत हो चुकी है. 14 मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. जबकि बाकी संक्रमित होम आइसोलेशन में रह रहे हैं.

सबसे ज्यादा मामले राजधानी जयपुर से सामने आए

अब तक सबसे ज्यादा मामले राजधानी जयपुर से सामने आए हैं. जयपुर में कोरोना के 92 मामले सामने आ चुके हैं .इसके बाद उदयपुर में 16 संक्रमित मिले हैं. जोधपुर के 13 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. बीकानेर में 8 और डीडवाना में 5 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. चित्तौड़गढ़ में चार लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

अजमेर- बालोतरा, डूंगरपुर, सवाई माधोपुर और दौसा में दो-दो लोगों की कोविड रिपोर्ट पाजिटिव आई है. फलोदी-राजसमंद, टोंक, सीकर, चूरू और एक अन्य जगह से एक-एक मामले सामने आए हैं. 155 मामले सामने से राज्य में हड़कंप मच गया है. इस मामले में राज्य सरकार ने पहले ही एडवाइजरी जारी कर दी है.

मौजूदा वेरिएंट ज्यादा खतरनाक नहीं

कहा गया है कि कोरोना का मौजूदा वेरिएंट ज्यादा खतरनाक नहीं है. लेकिन इसके बावजूद लोगों को एहतियात बरतना चाहिए. सार्वजनिक स्थानों पर खुद के बचाव के लिए मास्क लगाना चाहिए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए. हाथ को हर थोड़ी देर पर साबुन से धुलना चाहिए या फिर सेनेटाइजर का इस्तेमाल करना चाहिए. 

प्रशासन की ओर से अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई है. एहतियात के तौर पर कोरोना संक्रमण के इलाज के लिए जिला अस्पतालों में एक आरक्षित वार्ड रखा गया है. लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है. जरा सा भी शक होने पर उन्हें तत्काल कोविड जांच कराने की सलाह दी गई है. कोविड जांच के लिए अस्पतालों में भी अलग वार्ड बनाए गए हैं.