Coronavirus in Rajasthan: राजस्थान में कोरोना के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं. यहां एक शख्स की मौत भी हो चुकी है. सूबे में बीते 24 घंटे में 9 नए मामले सामने आए हैं. नए मामलों में आठ जयपुर और एक उदयपुर से हैं. नए संक्रमितों में 70 साल से ज्यादा की उम्र के दो बुजुर्ग भी शामिल हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों से राजस्थान में हड़कंप मचा हुआ है और इसने लोगों की चिंता को बढ़ा दिया है.

Continues below advertisement

बीते 24 घंटे में सामने आए 9 नए मामलों को मिलाकर राजस्थान में अब तक 78 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. इनमें से एक संक्रमित की मौत हो चुकी है. 19 मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि बाकी संक्रमित होम आइसोलेशन में रह रहे हैं. हालांकि स्वास्थ्य विभाग होम आइसोलेशन में घर पर रहने वाले लोगों को भी लगातार गाइड कर रहा है और उनकी मॉनिटरिंग कर रहा हैं. 

राजधानी जयपुर में सबसे ज्यादा कोविड केसराजस्थान में अब तक सबसे ज्यादा मामले राजधानी जयपुर से सामने आए हैं. जयपुर में अब तक कोरोना के 37 मामले सामने आ चुके हैं. कहा जा सकता है कि सूबे के तकरीबन आधे संक्रमित राजधानी जयपुर से ही हैं. 

Continues below advertisement

इसके अलावा, उदयपुर में 11 संक्रमित मिले हैं. बाकी जिलों में कोरोना संक्रमितों की संख्या सिंगल डिजिट में ही है. जोधपुर के आठ लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. 

राजस्थान के 10 जिलों में पहुंचा कोरोना इसके साथ ही बीकानेर और डीडवाना में पांच- पांच कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. अजमेर, बालोतरा और दौसा में 2-2 लोगों की कोविड रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है, जबकि फलोदी- राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर और एक अन्य जगह से एक-एक मामले सामने आए हैं. राजस्थान में अब तक 10 जिलों से मामले सामने आ चुके हैं. 

लोगों को एहतियात बरतने की जरूरतबढ़ते मामलों को लेकर राजस्थान सरकार पहले ही सूबे के लोगों के लिए एडवाइजरी जारी कर चुकी है. लोगों से कहा गया है कि कोविड का मौजूदा वैरिएंट खतरनाक तो नहीं है लेकिन फिर भी लोगों को एहतियात बरतने की जरूरत है. बेहतर होगा कि लोग सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का इस्तेमाल करें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.