Rajasthan Coronavirus Cases Death: राजस्थान में कोरोना की तीसरी लहर (Coronavirus Third Wave) में लगातार मौत (Death) का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. राज्य में बीते 24 घंटों के दौरान संक्रमण से 19 मरीजों की मौत हो हुई है. तीसरी लहर में एक दिन में मौत का ये सर्वाधिक आंकड़ा है. राज्य में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 14112 नए मामले सामने आए हैं.  चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार शाम तक नए संक्रमितों में राजधानी जयपुर (Jaipur) में 3666, जोधपुर (Jodhpur) में 1177, अलवर (Alwar) में 820, भरतपुर में 741, चित्तौड़गढ़ में 669, कोटा (Kota) में 520, पाली में 486, सीकर (Sikar) में 484, संक्रमित शामिल हैं. राज्य में एक्टिव केस की संख्या अब एक लाख का आंकड़ा छूने जा रही है.


19 लोगों की हुई मौत 
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार रविवार को राज्य में 9884 लोग संक्रमण से मुक्त हो गए और इस समय राज्य में 93442 वायरस संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है. विभाग के अनुसार इस संक्रमण से 19 लोगों की मौत हुई है जिनमें बीकानेर, दौसा, जयपुर, झालावाड, झुंझुनूं, जोधपुर में 2-2 और अजमेर, बाड़मेर, भरतपुर, बूंदी, कोटा, टोंक उदयपुर में एक-एक मौत शामिल है. राज्य में इस घातक संक्रमण में अब तक कुल मिलाकर 9095 लोगों की मौत हो चुकी है.


सतर्क है स्वास्थ्य विभाग
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि, राज्य में सक्रिय मामलों में से 98 प्रतिशत से ज्यादा मरीज होम आइसोलेशन में हैं. वहीं विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने और संक्रमित होने के जोखिम से बचने के लिए कोविड के उचित व्यवहार का पालन करने की अपील की है. इस दौरान टीकाकरण पर भी अधिक ध्यान केंद्रित किया जा रहा है और 31 जनवरी तक पहली खुराक देने का 100 प्रतिशत लक्ष्य है. विभाग सक्रिय रूप से दूसरी खुराक भी दे रहा है.


ये भी पढ़ें:


Covid-19 in Rajasthan: राजस्थान में कोरोना हुआ बेलगाम, पिछले एक हफ्ते में 1 लाख से ज्यादा आए नए मामले, यहां देखें पिछले 7 दिनों का रिकॉर्ड


Rajasthan News: कांस्टेबल निकला तस्कर, कार में 23 किलो डोडा पोस्त की कर रहा था तस्करी, गिरफ्तार