Rajasthan Corona Cases Today: राजस्थान में कोरोना वायरस महामारी एक बार फिर से अपने पैर पसारने लगी है. राजस्थान के 33 जिलों में से 19 जिलों में आज कोरोना के संक्रमित मरीज मिले हैं. प्रदेश में आज कोविड- 19 के 135 नए केस दर्ज किए गए हैं. कल के मुकाबले आज के नए मामलों में इजाफा देखा गया है.
जयपुर में सबसे ज्यादा केसस्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बुधवार को 102 मामले सामने आए थे, बुधवार की तुलना में गुरुवार को 23 मामले ज्यादा सामने आए हैं. लगातार कोरोना बढ़ते संक्रमण के आंकड़े विशेषज्ञ के अनुसार चिंताजनक है. नये मामलों में सबसे ज्यादा केस जयपुर में आए हैं. राजधानी जयपुर में कोरोना के 48 नए केस दर्ज किए गए हैं. इसके अलावा जोधपुर में 13, अजमेर में 11, बीकानेर में 16, दोसा में 10 और उदयपुर में सात नए कोविड केस सामने आए हैं.
751 हैं एक्टिव केसअगर राजस्थान में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या पर नजर डालें तो यहां कुल 751 कोरोना के सक्रिय मामले हैं. इसमें जयपुर में 300, जोधपुर में 68, बीकानेर में 88, अजमेर में 60 और अलवर में 55 कोरोना मरीज हैं. वहीं राहत की बात ये है कि राजस्थान में 97 संक्रमित मरीज आज रिकवर होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं आज एक भी संक्रमित की मौत नहीं हुई है. बता दें कि प्रदेश के 14 जिलों में आज एक भी संक्रमित नहीं मिला है.
ये भी पढ़ें
Jalore News: शादी में खाना खाने के बाद 70 से ज्यादा लोग बीमार, टेस्टिंग के लिए भेजे गए सैंपल
Nagaur News: SHO-कांस्टेबल के कथित समलैंगिक संबंध के खुलासे पर पुलिस का एक्शन, दोनों को किया सस्पेंड