Rajasthan Corona Cases: देश में एक बार फिर कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण बढ़ने से केस धीरे-धीरे बढ़ने लगे हैं. राजस्थान (Rajasthan) के 33 जिलों में से 16 जिलों में कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 122 नए केस आए हैं, जबकि बीकानेर (Bikaner) में एक मरीज की मौत हुई है. राज्य में पिछले एक सप्ताह में 866 केस मिल चुके हैं, जिसमें 6 दिन तो ऐसे थे, जब 100 से ज्यादा नए संक्रमित मरीज मिले. राज्य में साप्ताहिक टेस्ट पॉजिटिविटी रेट भी तेजी से बढ़ रही है.

 

राजस्थान हेल्थ डिपार्टमेंट की रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा 36 मरीज जयपुर जिले में मिले हैं. इसके बाद जोधपुर में 17, उदयपुर में 9, अजमेर में 10, अलवर में 10 बीकानेर में 17, प्रतापगढ़ में 3, चित्तौड़गढ़ में 3 नागौर में 2, दौसा में 2, झालावाड़ा, झुंझुनू, सीकर और सिरोही में एक एक-एक मरीज मिले हैं. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 822 तक पहुंच गई है. हेल्थ विशेषज्ञों के अनुसार इन एक्टिव केसों में अधिकांश मरीज हल्के लक्षण वाले हैं.

 


 

जून महीने में लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या

 

देशभर में कोरोना की स्थिति देखें तो जून के महीने में संक्रमण की दर में बढ़ोतरी हुई है. 1 जून को देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या कम थी. वहीं राजस्थान में 1 जून से लगाकर अब तक आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इस दौरान राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण की संख्या डबल हो गई है.