Jaipur News: राजस्थान के राजभवन में बने संविधान पार्क (Constitution Park) को खोल दिया गया है. अब आम जनता 9 करोड़ 15 लाख रुपए की लागत से बने पार्क का भ्रमण कर सकेगी.  राज्यपाल कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) ने सोमवार को ऑनलाइन विजिटर बुकिंग प्रणाली का बटन दबाकर लोकार्पण किया. भ्रमण के लिए राजभवन की वेबसाइट पर दिए गए लिंक से अग्रिम बुकिंग की जा सकेगी. संविधान पार्क का भ्रमण सप्ताह में दो दिन शुक्रवार और शनिवार को किया जा सकेगा. राज्यपाल ने कहा कि संविधान पार्क में संविधान निर्माण से लेकर लागू होने की ऐतिहासिक यात्रा को विभिन्न कला-रूपों में संजोया गया है. उन्होंने कहा कि संविधान पार्क हमारे लिखित संविधान पर उकेरी प्राचीन भारतीय संस्कृति से जुड़ी कलाकृतियों का भी मूर्त रूप है. आमजन संविधान की संस्कृति से अधिकाधिक जुड़ सकेंगे. 

ऑनलाइन विजिटर बुकिंग प्रणाली के माध्यम से रजिस्ट्रेशन

राज्यपाल के प्रमुख सचिव सुबीर कुमार ने कहा कि दर्शक निर्धारित प्रक्रिया पूरी कर ऑनलाइन विजिटर बुकिंग प्रणाली के माध्यम से पंजीकरण करा सकता है. राज्यपाल के प्रमुख विशेषाधिकारी गोविन्दराम जायसवाल ने कहा कि संविधान पार्क के अवलोकन से छात्रों और आमजन को संविधान में निहित आदर्शों, मूल्यों और मूल भावना को जानने-समझने का अवसर मिलगा. सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से तैयार की गई बुकिंग प्रणाली में इच्छुक दर्शक नाम, आधार नंबर, फोटो, मोबाइल नंबर अपलोड कर संविधान पार्क भ्रमण स्लॉट के लिए आसानी से पंजीकरण करवा सकते हैं.

एकल दर्शकों के अलावा स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय सहित संस्था भी संविधान पार्क का अवलोकन के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकेंगे. ऑनलाइन पंजीकरण यूआरएल www.rajbhawan.rajasthan.gov.in/content/rajbhawan/en/constitution-park-raj-bhawan.html पर जाकर किया जा सकता है. संविधान पार्क में संविधान निर्माताओं की प्रतिमाएं लगाई गई हैं. योगदान, संविधान की संरचना और मूल्यों को शिलाओं पर उकेरा गया है. प्रतिमाओं और शिलालेखों को वॉक-वे के दोनों ओर लगाया गया है.

ऑडियो-विजुअल से मिलेगी संविधान पार्क की जानकारी

ऑडियो-विजुअल माध्यम से विजिटर्स को संविधान पार्क की जानकारी दी जाएगी. संविधान की जानकारी को अलग-अलग पार्ट में डिवाइड कर दिखाया गया है. महात्मा गांधी की 10 गुना 12 फीट की चरखा चलाते हुए गन मेटल से बनी प्रतिमा लगाई गई है. महाराणा प्रताप और प्रिय घोड़े चेतक की मार्बल की प्रतिमा लगाई गई है. संविधान पार्क का 50-50 के स्लॉट में विजिटिंग करवाने की पूरी तैयारी है.

RAS Transfer: सचिन पायलट की सभा के बाद बदले गए पतबसर के SDM, 40 RAS अफसरों की ट्रांसफर लिस्ट जारी