Attack on Rahul Gandhi Bharat Jodo Nyay Yatra: राजस्थान में चुनाव हारने के बाद कांग्रेस एक बार फिर सड़क पर उतरने की तैयारी कर रही है. राहुल गांधी के लिए कांग्रेस एकजुट होने के लिए कल ‘मौन सत्याग्रह' करेगी. कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा की अगुवाई में पार्टी दम दिखाने की तैयारी में है. वहीं असम जाकर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली राहुल गांधी की न्याय यात्रा में हुए शामिल थे. उसके बाद अब कांग्रेस यहां पर ताकत दिखाने के लिए कल बीजेपी को घेरेगी. वहीं जयपुर शहर कांग्रेस समिति के अध्यक्ष आरआर तिवाड़ी ने कहा कि राहुल गांधी पर हुए कायराना हमले के विरोध में जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा मौन धरने का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें जयपुर शहर के सभी विधानसभा क्षेत्र के सम्मानित कांग्रेसजन शामिल होंगे.
कांग्रेस पार्टी ने जारी किया आदेश
कांग्रेस पार्टी की तरफ से कहा गया, "कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में दिनांक 14 जनवरी से युवाओं, महिलाओं एवं पिछड़ों को न्याय दिलाने के लिए मणिपुर से निकाली जा रही 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' को भारतीय जनता पार्टी विशेष कर असम की सरकार द्वारा रोकने का प्रयास किया गया है. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर हमला कर व्यवधान उत्पन्न किया जा रहा है. उसके विरुद्ध राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार समस्त जिला कांग्रेस कमेटियों द्वारा कल सभी जिला मुख्यालयों पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा और उनकी तस्वीर के समक्ष प्रात: 11.00 बजे से दोपहर 02.00 बजे तक मौन सत्याग्रह का आयोजन कर विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा."
ये लोग होंगे शामिल
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा जयपुर में गांधी सर्किल, जवाहर लाल नेहरू मार्ग पर आयोजित होने वाले मौन सत्याग्रह में शामिल होंगे. विरोध-प्रदर्शन में कांग्रेस विधायक, विधायक प्रत्याशी, प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारी, पंचायत राज एवं नगर निकाय के जनप्रतिनिधियों सहित प्रमुख नेता एवं कार्यकर्ता शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें