Rajasthan Politics: राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के एक बयान को लेकर निशाना साधा है. डोटासरा ने एक्स पर मदन दिलावर के एक वीडियो को शेयर करते हुए पोस्ट किया है. दरअसल इस वीडियो में मदन दिलावर कह रहे है कि पिछली कांग्रेस सरकार लक्षित अधिनियम 2011 लाने वाली थी. लेकिन बीजेपी, विश्व हिंदू परिषद और आरएसएस के विरोध की वजह से वो ये अधिनियम नहीं ला पाई. 


वीडियो में आगे मदन दिलावर ने कहा, "इस अधिनियम में ये था कि हिंदू-मुस्लिमों में अगर कोई झगड़ा हो तो इस झगड़े में हिन्दू महिलाओं से ज्यादती हो, उनके घर जला दिए जाए तो भी उसमें अल्पसंख्यक दोषी नहीं होंगे. इसमें हिंदू ही दोषी माने जाएंगे." वहीं शिक्षा मंत्री के इसी बयान पर गोविंद सिंह डोटासरा ने एक्स पर पोस्ट कर निशाना साधा है.


‘मंत्री झूठ बोलने की पराकाष्ठा पार कर चुके हैं’
राजस्थान कांग्रेस चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने लिखा, "ये महोदय राजस्थान जैसे महान प्रदेश के शिक्षा मंत्री हैं, इससे बड़ा दुर्भाग्य प्रदेश का कुछ और हो नहीं सकता. शर्मनाक, नफरत और घृणा से प्रेरित झूठ बोलने की पराकाष्ठा पार कर चुके हैं मंत्री. क्या भारतीय चुनाव आयोग इसपर कोई संज्ञान लेगा."


दो बहनों से रेप की घटना पर भी सरकार को घेरा
वहीं पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने एक्स पर पोस्ट कर जोधपुर जिले में दो बहनों के साथ रेप की घटना पर भी सरकार को घेरा. उन्होने लिखा, "जोधपुर के कापरड़ा (बिलाड़ा) में 10वीं क्लास में पढ़ने वाली दो बहनों के साथ रेप और उनकी मौत की घटना राजस्थान के लिए कलंक है. प्रदेश में बीजेपी सरकार का निकम्मापन शर्मनाक है, हर दिन बहन-बेटियों के साथ दरिंदगी हो रही है. सरकार को अपराधी पर सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए."


इससे पहले जयपुर में एक सभा को संबोधित करते हुए गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा था कि बीजेपी सरकार राजस्थान को "अपराधिस्तान" बनाने पर तुली है. मुख्यमंत्री के सुरक्षा अधिकारी के बेटे ने एक गरीब की हत्या कर दी. प्रदेश की महिलाएं असुरक्षित महसूस कर रही हैं, हर दिन शोषण और रेप के मामले आ रहे हैं.


यह भी पढ़ें: 'सौंप दिया या थोप दिया...', अशोक गहलोत के 'वैभव को आपको सौंपा' वाले बयान पर पूर्व OSD लोकेश शर्मा का निशाना