राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा के एक बयान से प्रदेश में सियासी भूचाल मच गया है. पीसीसी चीफ ने विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि स्पीकर रेस्ट रूम में बैठकर महिलाओं को देखते हैं. इसके बाद से सूबे की सियासत गरमा गई है.

Continues below advertisement

दरअसल, कांग्रेस 'वोट चोरी' के मुद्दे पर 15 सितंबर से 15 अक्टूबर तक अभियान चलाने जा रही है. इसी को लेकर राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा भी राजस्थान दौरे पर हैं. पीसीसी मुख्यालय में जिला अध्यक्ष, संभाग प्रभारी, विधानसभा प्रभारिंयो के साथ बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक के बाद गोविंद सिंह डोटासरा ने मीडिया से बातचीत के दौरान ये बयान दिया. 

'उनका महिलाओं पर फोकस'

पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने विधानसभा में लगे हिडन कैमरा को लेकर सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह जांच का विषय है. वहीं डोटासरा ने विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा, "स्पीकर साहब रेस्ट रूम में बैठकर महिलाओं को देखते हैं. उनके कपड़े देखते हैं. विधानसभा अध्यक्ष का महिलाओं पर फोकस है." 

Continues below advertisement

'कैमरों को एक्सेस अपने पास रखते हैं'

उन्होंने ये भी कहा, "एक संवैधानिक पद पर बैठा हुआ आदमी हमारी प्रतिपक्ष की बहनों पर कैमरे लगाकर अपने रेस्ट रूम में एक्सेस अपने पास रखता है. पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के इस बयान ने सियासी भूचाल मचा दिया है.

हिडन कैमरों को लेकर कांग्रेस ने घेरा

बता दें कि विधानसभा में लगे कैमरा को लेकर इन दिनों विवाद जारी है. विपक्ष का कहना है कि हिडन कैमरे के माध्यम से विपक्ष की जासूसी करवाई जा रही है. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने राज्यपाल को इसकी शिकायत भी की है और राज्यपाल से जांच की मांग की है. टीकाराम जूली ने कहा कि अगर सरकार सही है तो फिर बताए कि आखिर इन कैमरों का एक्सेस किसके पास है?