Rajasthan Congress Candidate: राजसमंद से डॉ दामोदर गुर्जर और भीलवाड़ा से पूर्व विधान सभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी को टिकट दिया गया है. इस बदलाव के पीछे एक बड़ी रणनीति बताई जा रही है. दरअसल, कल जयपुर में जब कांग्रेस के वार रूम में बैठक हुई तो उसमें कई मुद्दों पर चर्चा हुई. सबसे ज्यादा चर्चा ब्राह्मण प्रत्याशी और राजसमंद सीट पर नये प्रत्याशी के नाम हुई. जिसमें खुद सीपी जोशी मौजूद रहे.


 इसके साथ ही अजमेर पर भी बदलाव की सुगबुगाहट थी मगर वहां पर नामांकन करा दिया गया है. जिस तरह से कांग्रेस के राजसमंद से लोकसभा प्रत्याशी ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया था, उससे पार्टी के दिग्गज नेताओं की दिल्ली तक किरकिरी हुई थी. अब उसी के तहत दो सीटों पर बदलाव किये गए हैं.


भीलवाड़ा पर बड़ा दांव


राजस्थान में भीलवाड़ा लोकसभा सीट पर ब्राह्मण अधिक संख्या में हैं. ऐसे में यहां पर ब्राह्मण के बाद दूसरे नम्बर पर महेश्वरी और तीसरे पर गुर्जर वोटर्स की संख्या है. इसलिए बीजेपी भी अभी नाम तय नहीं कर पा रही है. लेकिन, कांग्रेस ने यहां से घोषित प्रत्याशी डॉ दामोदर गुर्जर का टिकट बदल दिया है. उन्हें, राजसमंद सीट से मैदान में उतार दिया है. 


वहीं भीलवाड़ा के पूर्व सांसद डॉ सीपी जोशी को कांग्रेस ने मैदान में उतारा है. सीपी जोशी कांग्रेस में बड़े नेता है. पिछले कुछ दिनों से राजस्थान में कांग्रेस के नेताओं पर दबाव है कि आखिर इस बार क्यों ब्राह्मण को टिकट नहीं दिया है. इसलिए कांग्रेस ने सीपी जोशी पर टिकट देकर माहौल को ठंडा करने की कोशिश की है.


तीन सीटों पर अदला-बदली


कांग्रेस ने इस बार लोकसभा चुनाव के लिए राजस्थान में तीन सीटों पर चेहरे की अदला बदली की है. सबसे पहले जयपुर शहर से सुनील शर्मा के टिकट बदला.  उसके बाद भीलवाड़ा से दामोदर गुर्जर और अब राजसमंद से सुदर्शन सिंह रावत की जगह दामोदर को टिकट दिया. भीलवाडा से दामोदर की जगह सीपी जोशी को टिकट दे दिया है.


लोकसभा चुनाव के लिए सीएम हाउस में बैठक पर छिड़ा विवाद, कांग्रेस ने बताया आचार संहिता उल्लंघन