Rajasthan Rajya Sabha Election Nomination: राजस्थान (Rajasthan) से राज्यसभा की 4 सीटों पर अगले महीने होने वाले चुनाव के लिए सत्तारूढ़ कांग्रेस (Congress) और मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मंगलवार को नामांकन करेंगे. राज्यसभा की 4 सीटों के लिए 10 जून को चुनाव होने हैं. कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक, प्रमोद तिवारी और रणदीप सिंह सुरजेवाला को जबकि बीजेपी ने पूर्व मंत्री घनश्याम तिवाड़ी को उम्मीदवार बनाया है.राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन का अंतिम दिन मंगलवार को है.
प्रत्याशियों मे सीएम गहलोत से की मुलाकात निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नामांकन पत्रों की जांच एक जून को होगी. 3 जून तक नाम वापस ले सकेंगे और आवश्यक होने पर मतदान 10 जून को होना है. कांग्रेस और बीजेपी के पार्टी सूत्रों के अनुसार, सभी उम्मीदवार मंगलवार को विधानसभा में नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. इससे पहले राज्यसभा के कांग्रेस के तीनों प्रत्याशी सोमवार को दिल्ली से जयपुर पहुंचे. हवाई अड्डे पहुंचने पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनकी अगवानी की. कांग्रेस उम्मीदवारों ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की. इसके बाद शाम को तीनों कांग्रेस प्रत्याशियों ने मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की.
वसुंधरा राजे से मिले घनश्याम तिवाड़ीवहीं, सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी के विधायकों और मुख्य विपक्षी दल बीजेपी के विधायकों की अलग-अलग हुई बैठकों में मंगलवार को नामांकन को लेकर विचार विमर्श किया गया. बीजेपी उम्मीदवार घनश्याम तिवाड़ी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में गए, वहां पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी. तिवाड़ी यहां पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से भी उनके निवास पर जाकर मिले.
ये है संख्या गौरतलब है कि, 200 सीटों वाली राजस्थान विधानसभा में इस समय कांग्रेस के 108, बीजेपी के 71, निर्दलीय 13, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के 3, माकपा और भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) के 2-2 विधायक हैं. राज्य से राज्यसभा की कुल 10 सीटें हैं.
ये भी पढ़ें:
Rajasthan News: सोमवती अमावस्या पर चूरू में महिलाओं ने की पूजा-अर्चना, खुशहाली की कामना की
Rajasthan: राजस्थान में मंगलवार को तीन घंटें बंद रहेंगे पेट्रोल पंप, जानें- क्या है वजह?