Kota News: कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा बारां जिले में जबरदस्ती एफआईआर दर्ज करवाने का आरोप लगाया. इसको लेकर शुक्रवार (5 जनवरी) को कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी द्वारा झूठा मुकदमा दर्ज करने का आरोप लगाते हुए जिला पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की. कांग्रेस नेताओं मांग की है कि भविष्य बिना किसी जांच और तथ्यों के बिना बगैर किसी राजनीतिक दवाब के एफआईआर दर्ज न किया जाए. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि भविष्य में उनके कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमें बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे.


कांग्रेस जिला संगठन महामंत्री कैलाश जैन ने बताया कि बीजेपी नेताओं ने बारां जिले में कांग्रेस के नेताओं पर राजनीतिक द्वेषतावश लगातार मुकदमें दर्ज करवाए जा रहे हैं. कांग्रेस नेताओं आरोप लगाया कि बीजेपी नेताओं ने राजनीतिक द्वेष में अन्ता पुलिस थाना, बारां, किशनगंज में झूठे मुकदमें दर्ज करवाए हैं. बीजेपी नेता दिलीप शाक्यवाल ने कांग्रेस नेताओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए तीन अलग-अलग जगहों पर मामला दर्ज करवाया है. 


'मिट्टी खनन को लेकर दर्ज कराए मुकदमें'
बीजेपी द्वारा मामला दर्ज करवाने के बाद कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामचरण मीणा, विधानसभा बारां-अटरू के पूर्व विधायक पानाचन्द मेघवाल, किशनगंज की पूर्व विधायक निर्मला सहरिया और नगर पालिका मांगरोल चेयरमेन कौशल सुमन शुक्रवार (5 जनवरी) को बारां जिला पुलिस अधीक्षक से मिले.कांग्रेस नेताओं ने दावा किया कि उनके खिलाफ दर्ज कराए गए मुकदमें फर्जी और बनावटी हैं. पुलिस थाना अन्ता में जो मुकदमा दर्ज करवाया गया है, उसमें चुनाव आचार संहिता का किसी प्रकार से उल्लघंन नहीं हुआ है और नियमानुसार ही प्रक्रिया अपनाई गई है. 


एक अन्य मुकदमें का जिक्र करते हुए कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पुलिस थाना कोतवाली में दर्ज प्रकरण पूर्णतया झूठा और बनावटी है. कांग्रेस का दावा है कि जिस स्थान से मिट्टी निकालना बताया गया है, वहां पर बारां जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय भवन निर्माण के समय से ही मिट्टी खोदी जा रही है.


इस जगह पर बीजेपी शासन के दौरान भी लगातार खुदाई की गई. कांग्रेस नेताओं ने बताया कि किशनगंज में जो मुकदमा दर्ज करवाया गया है, उसमें लगभग 20 साल पहले से उस जगह पर खनन कार्य किया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि इससे पहले वहां पर बीजेपी के शासनकाल से निरंत चला आ रहा है.


'कांग्रेस नेताओं की छवि करने की कोशिश'
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि बीजेपी नेताओं और पदाधिकारियों ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ 1 और 3 जनवरी 2024 को बारां जिले के तीन पुलिस थानों में झूंठे और बनावटी मामला दर्ज करवाया गया. बीजेपी नेताओं का ये कृत्य दर्शाता है कि वह ऐसा राजनीतिक दुर्भावना से और कांग्रेस नेताओं की छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है. इससे कांग्रेस के लोगों में आक्रोश व्याप्त है.


पुलिस से कांग्रेस ने की ये मांग
चेतावनी देते हुए कांग्रेस नेताओं ने कहा कि अगर इसी तरह से कांग्रेस नेताओं पर झूठे मुकदमें पुलिस थानों में बगैर जांच के दर्ज किए जाएंगे, तो इसे कांग्रेस पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी. पुलिस के जरिये राजनीतिक दबाव दर्ज किए जा रहे मुकदमों के खिलाफ पूरे जिले विवश होकर उग्र आंदोलन किया जाएगा. इसकी पूरी जिम्मेदारी पुलिस और जिला प्रशासन की होगी. कांग्रेस नेताओं ने किसी भी मामले को जांच और बगैर तथ्यों के आधार पर राजनीतिक दबाव नहीं किए जा रहे हैं.


ये भी पढ़ें:


Udaipur News: लेकसिटी में बीते साल पहुंचे रिकॉर्ड पर्यटक, इन इवेंट्स ने देसी-विदेशी सैलानियों को किया आकर्षित