Jodhpur News: प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन और फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट को लेकर कल शाम सभी विभागों के अधिकारियों के साथ महामंथन किया. सचिवालय के कांफ्रेंस हॉल में सभी विभागों की समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव उषा शर्मा सभी विभागों के प्रमुख शासन सचिव और एसीएस स्तर के अधिकारी शामिल होंगे.

सीएम गहलोत का महामंथनमुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज होने वाली बैठक में बजट घोषणाओं के विभागवार क्रियान्वयन को लेकर अधिकारियों के साथ मंथन करेंगे ताकि जल्द से जल्द घोषणाओं को अमलीजामा पहनाया जाए और आम जनता को इसका लाभ दिया जाए. इसके साथ ही पूर्व में जारी बजट घोषणाओं की प्रगति रिपोर्ट लेने के साथ फ्लैगशिप योजनाओं को लेकर भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सभी विभागों से रिपोर्ट कार्ड लेंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कि मंशा है कि इस बार जो बजट पेश किया गया है और जो घोषणा की गई है उन घोषणाओं को जल्द से जल्द अमलीजामा पहनाया जाए और लागू किया जाए. इसके अलावा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अधिकारियों से इस बात को लेकर भी चर्चा करेंगे कि बजट में जो घोषणा की गई है उनका लाभ आखिरी पक्ति में बैठे व्यक्ति को मिले.

सभी विभागों के कामकाज का लेंगे रिपोर्ट कार्डकिसानों, महिलाओं, युवाओं और शहरी रोजगार को लेकर जो घोषणा की गई है उनका प्राथमिकता से कियान्वयन किया जाए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तमाम विभागों के प्रमुखों को बैठक में फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट लाने के निर्देश दिए हैं. फ्लैगशिप योजनाओं को सरकार का महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट कहा जाता है, फ्लैगशिप योजनाओं पर कितना काम हुआ है, कौन-कौनसी योजनाएं अभी पेंडिंग हैं, उन तमाम का विवरण मुख्यमंत्री ने मांगा है.

इससे पहले सोमवार को मुख्य सचिव उषा शर्मा ने भी सभी भागों की बैठक लेकर सभी अधिकारियों को मुख्यमंत्री के साथ होने वाली बैठक में पूरी तैयारी के साथ आने के निर्देश दिए थे. बजट में की गई घोषणाओं को जल्द से जल्द लागू करने के पीछे एक वजह यह भी है कि साल 2023 में विधानसभा के चुनाव होने हैं और सरकार चाहती है कि पांचवे और अंतिम बजट से पहले-पहले तीसरे और चौथे बजट की जो भी घोषणा की गई हैं उन्हें पूरा कर लिया जाए जिससे कि जनता को योजनाओं का लाभ मिले हैं, साथ ही सरकार और कांग्रेस पार्टी जनता के बीच जाकर जो घोषणा की गई थी उनके आधार पर अपने लिए समर्थन जुटा सके.

यह भी पढ़ें:

Russia Ukraine War: रूस यूक्रेन की जंग का भारत पर पड़ा असर, गेहूं का भाव बढ़ने से थाली हुई महंगी

Rajasthan News: पीएम के स्मार्ट सिटी पर गहलोत सरकार ने तैयार किया अपना कॉन्सेप्ट, अब राजस्थान के ये छह शहर भी होंगे स्मार्ट