Bhajanlal Sharma In Banswara: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बांसवाड़ा में विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए इस दौरान उन्होंने 1971 में कांग्रेस द्वारा दिए गए 'गरीबी हटाओ' नारे को 'जुमला' (झूठा वादा) करार देते हुए सोमवार को कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं जिन्होंने वास्तव में गरीबी हटाने के प्रयास किए हैं. उन्होंने कहा कि देश में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकारों ने गरीब तबकों के लिए नारों के नाम पर सिर्फ वोट मांगे. 


बांसवाड़ा में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में जनता को संबोधित करते हुए, राजस्थान के मुख्यमंत्री ने कहा, कि "गरीबों के नाम पर, उनकी कई सरकारों ने आपसे (जनता) वोट मांगे. उन्होंने 'गरीबी हटाओ' का नारा लगाया, लेकिन उनकी योजनाएं गरीब लोगों तक कभी नहीं पहुंचीं. वे कहते रहे कि वे हर साल गरीबी खत्म कर देंगे, लेकिन 2014 के बाद, यह पीएम नरेंद्र मोदी ही थे जिन्होंने वास्तव में ऐसा किया. उन्होंने हमारी प्रत्येक योजना को अंत तक पहुंचाया.''






'पहले योजना में कई स्तरों पर कटौती तय होती थी'
सीएम भजनलाल शर्मा ने यह भी कहा कि "प्रधानमंत्री मोदी ने देश में रिश्वतखोरी संस्कृति को भी समाप्त कर दिया. उन्होंने कहा कि पहले जब भी कोई योजना आती थी तो कई स्तरों पर कटौती तय होती थी. उस कटौती संस्कृति को प्रधानमंत्री मोदी ने बंद कर दिया." सीएम ने कहा कि सरकार की प्रमुख योजनाओं की संतृप्ति प्राप्त करने के लिए देश भर में विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू की जा रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इन योजनाओं का लाभ सभी लक्षित लाभार्थियों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचे.


'विकास का कारवां जारी रहेगा'
सीएम भजनलाल ने कहा कि यह अभियान भारत सरकार और राज्य सरकारों के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों की सक्रिय भागीदारी के साथ संपूर्ण-सरकारी दृष्टिकोण अपनाकर चलाया जा रहा है.  इससे पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी यात्रा है और केंद्र की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए विकास का कारवां जारी रहेगा. सीएम यादव ने पिछले सप्ताह भोपाल में मंत्रालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferencing) के माध्यम से विकास भारत संकल्प यात्रा में ग्वालियर और सागर जिलों के लाभार्थियों के साथ बातचीत के दौरान यह टिप्पणी की.


ये भी पढ़ें: Rajasthan: भरतपुर में 357वें प्रकाश उत्सव पर रोशनी से नहाया गुरुद्वारा, अखंड पाठ साहिब सहित होंगे ये कार्यक्रम