Jodhpur Job Fair: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) युवाओं के लिए इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी से जुड़े रोजगार के लिए डिजी फेस्ट-2022 जॉब फेयर और प्रदर्शनी का अवलोकन किया. इस दौरान सीएम गहलोत इलेक्ट्रिक स्कूटर के स्टॉल के स्कूटर पर बैठकर फोटो खिंचवाई. उस दौरान सीएम गहलोत ने हाथ से एक्सेलेरेटर को घुमाया, जैसे ही स्कूटर जंप करने लगा तो तो सीएम गहलोत स्कूटर से उतर गए.
सीएम ने दिया नियुक्त पत्र
डिजी फेस्ट-2022 जॉब फेयर और प्रदर्शनी में 50 हजार से अधिक युवाओं ने भाग लिया जिसमें 250 से अधिक कंपनियों के प्रतिनिधि यहां पर पहुंचे जिसमें युवाओं ने अप्लाई किया. इस दौरान कई युवाओं को रोजगार भी मिला. आज सैकड़ों की तादाद में युवाओं को रोजगार मिला. कई ऐसे युवा थे जिनको कंपनियों ने 18-18 लाख रुपए सालाना सैलरी की नौकरी दी. ऐसे युवाओं को सीएम गहलोत ने खुद नियुक्ति पत्र दिये.
डिजी फेस्ट-2022 जॉब फेयर और प्रदर्शनी को लेकर युवाओं में खास उत्साह देखा गया. इसमें युवा बढ़-चढ़कर भाग ले रहे थे, हजारों की तादाद में युवा यहां पहुंचे. युवा लंबी-लंबी लाइनों से गुजर कर अपने मंजिल की ओर कदम बढ़ाते रहे. कई युवाओं को तो मंजिल मिली और कई युवा अभी भी इंतजार में हैं. जोधपुर में आज से शुरू हुए डिजी फेस्ट-2022 जॉब फेयर और प्रदर्शनी में आईटी से जुड़े जॉब के लिए फेयर लगाया गया था. जिसका बहुत ही अच्छा रिस्पांस मिलता नजर आ रहा है.
ये कंपनियां देगी नौकरी
राजस्थान सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार के कई अवसर और आईटी क्षेत्र के नए प्रयोगों को एक मंच पर उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से यह आयोजन किया जा रहा है. इस फेयर में जॉब ऑफर के साथ 250 से अधिक कंपनियों ने हिस्सा लिया. इसमें आईटी, BPO, KPO, कंप्युटर सोफ्टवेयर, कंप्युटर हार्डवेयर, ऑटोमोबाइल, बैंकिंग, फाइनेंनसियल सर्विसेज, आईटी ईएस, इंश्योरेंस, टेलीकॉम टूरिज्म आदि कंपनी प्लेसमेंट देंगी.
सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग जोधपुर के अतिरिक्त निदेशक एमआर पुरोहित ने बीते बुधवार को रेजीडेन्सी रोड स्थित आयोजन स्थल, राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में आयोजन को लेकर चल रही तैयारियों और व्यवस्थाओं का अवलोकन किया था.
Rajasthan: गुजरात जाने वाले पानी को ऐसे रोकेगी गहलोत सरकार, 17 गांव के किसानों को होगा फायदा