Jaipur News: राजस्थान(Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने सोमवार को डॉक्टरों और मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य निर्देश दिया. निर्देश में उन्होंने कहा कि उदयपुर कन्हैयालाल हत्याकांड के उपचाराधीन  गवाह राजकुमार शर्मा के इलाज में किसी प्रकार कोई देरी न हो. 


मुख्यमंत्री गहलोत ने उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या की घटना के गवाह राजकुमार शर्मा की तबीयत और इलाज को लेकर बता की है. उन्होंने उदयपुर में डॉक्टरों और मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं कलेक्टर से सोमवार को बात की है. उल्लेखनीय है कि कन्हैयालाल की हत्या की घटना में गवाह राजकुमार शर्मा को ‘ब्रेन हैमरेज’हो गया था और उसकी स्थिति अभी काफी गंभीर है.


गवाह राजकुमार शर्मा के इलाज में किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए


मुख्यमंत्री गहलोत ने शर्मा की तबीयत के बारे में अधिकारियों और चिकित्सकों से बात कर जानकारी ली है. उन्होंने सभी को निर्देश किया कि राजकुमार शर्मा का उचित इलाज हो. उन्होंने कहा कि अगर इलाज के लिए उसे  कहीं और ट्रांसफर करना है तो कर लीजिए.  जयपुर के डॉक्टर से बात करनी है तो वहां से भी डॉक्टरों की टीम भेजी जा सकती है. मुख्यमंत्री ने आदेश दिया कि  कन्हैयालाल की हत्या की घटना में गवाह राजकुमार शर्मा के इलाज में किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए और उनका पूरा ध्यान रखा जाए. 


मामले की जांच राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) द्वारा की जा रही है.


गौरतलब है कि 28 जून को उदयपुर के धान मंडी थाना क्षेत्र के मालदास गली में दर्जी रियाज अत्तारी और गौस मोहम्मद ने अपनी दुकान के एक दर्जी की धारदार हथियार से कथित तौर पर बेरहमी से हत्या कर दी थी. दोनों आरोपियों ने इस घटना का वीडियो भी बनाया था. उन्होंने हत्या के बाद एक अन्य वीडियो बनाकर हत्या की जिम्मेदारी ली और विवादास्पद नारे भी जारी किये थे. इस संबंध में दो मुख्य आरोपी रियाज अख्तरी और गौस मोहम्मद सहित कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इस मामले की जांच राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) द्वारा की जा रही है.


यह भी पढ़ेंः


Kota Crime News: फर्जी कंपनी बना कोटा संभाग के हजारों लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी, आरोपियों में सरकारी कर्मचारी भी शामिल


Rajasthan Education News: अगले साल होगा एजुकेशन इनोवेशन, एग्जाम और सिलेबस में होगा ये बड़ा बदलाव