Rajasthan Pulse Polio Immunization 2022: राजस्थान (Rajasthan) में पोलियो उन्मूलन अभियान के तहत रविवार को 5 साल तक बच्चों को दवा पिलाई जा रही है. राज्य के चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा (Parsadi Lal Meena) ने 27 फरवरी (पोलियो दिवस) को 5 वर्ष तक की आयु के सभी बच्चों को पोलियो (Polio) की दवा पिलाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि बच्चों को दवा पिलाकर ही पोलियो का उन्मूलन किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि अभियान को सफल बनाने के लिए राज्य भर में 54,627 पोलियो बूथ स्थापित किए गए हैं साथ ही 2,215 ट्रांजिट टीम और 3,381 मोबाइल टीम बनाई गई हैं. उन्होंने बताया कि अभियान के पहले दिन बूथ पर दवा पिलाई जाएगी और छूट गए बच्चों को अगले 2 दिन स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा घर-घर जाकर दवा पिलाई जाएगी. 


बरती जा रही है सतर्कता
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि राज्य में पोलियो का अंतिम मामला नवंबर 2009 में सामने आया था, फिर भी पड़ोसी देशों में विगत वर्षों में पाए गए पोलियो के मामलों को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में विशेष सतर्कता बरती जा रही है. उन्होंने कहा कि हमारे देश में जनवरी 2011 के बाद पल्स पोलियो का नया मामला नहीं पाया गया. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 27 मार्च 2014 को भारत को पोलियो मुक्त घोषित किया था.






सक्रिय है सरकार 
मीणा ने बताया कि मिशन इंद्रधनुष 4.00 का दूसरा चरण 7 मार्च से आयोजित किया जाएगा जिस दौरान नियमित टीकाकरण से छूट रहे 2 साल तक के बच्चों और गर्भवती महिलाओं को सम्बंधित टीके लगाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि इस वर्ष का पहला चरण 7 फरवरी से आयोजित किया जा चुका है और तीसरा चरण 4 अप्रैल से शुरू होगा. 


ये भी पढ़ें: 


Russia-Ukraine War के बीच जानें आखिर MBBS की पढ़ाई करने यूक्रेन क्यों जाते हैं छात्र, ये हैं 2 बड़ी वजह 


Rajasthan News: जन्मदिन के बहाने शक्ति प्रदर्शन करेंगी वसुंधरा राजे, जानें- क्या है सियासी प्लान?