Rajasthan CM Face: भारतीय जनता पार्टी की विधायक दल की बैठक आज यानी मंगलवार (12 दिसंबर) को शाम 4 बजे होने वाली है. इससे पहले बीजेपी के सभी विधायक पार्टी कार्यालय पर धीमे-धीमे पहुंचना शुरू दिया है. बीजेपी के दिग्गज नेता और नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ लगभग 11 बजे ही पार्टी कार्यालय पहुंच गए ,थे उसके बाद से लगातार नेताओं के आने का सिलसिला जारी है. अभी तक बीजेपी के काम से कम 40 से 45 विधायक कार्यालय में पहुंच चुके हैं. कई अलग-अलग क्षेत्र के प्रमुख विधायकों के आने का सिलसिला जारी है . 


तिजारा के विधायक बाबा बालक नाथ बीजेपी कार्यालय पहुंच चुके हैं. उनके साथ कई और विधायक भी पहुंचे हैं. मुख्यमंत्री के नाम को लेकर कयासों का दौर जारी है. कई विधायकों ने गाड़ी से उतरने से पहले ये साफ कर दिया है कि वो कुछ भी नहीं बोलेंगे. उनके पास पार्टी आलाकमान से संदेश है कि उन्हें कुछ भी यहां नहीं बोलना है. मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर लगातार विधायकों से सवाल किये जा रहे हैं, लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आ रहा है. 


वसुंधरा और दिया का इंतजार
भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर अभी पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया नहीं पहुंची है. इसके अलावा विद्याधर नगर से बीजेपी विधायक दीया कुमारी भी अभी तक पार्टी कार्यालय नहीं पहुंची हैं. अभी कई विधायकों के पार्टी कार्यालय पहुंचने का इतंजार है. पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह भी 3 बजे तक पार्टी कार्यालय पहुंच जाएंगे. उनके साथ दोनों सहपर्यवेक्षक सरोज पांडे और विनोद तावडे भी मौजूद रहेंगे. 


सीएम के नाम पर संशय
राजस्थान विधानसभा चुनाव में इस बार बीजेपी ने 199 सीटों में से 115 पर जीत दर्ज की है. वहीं कांग्रेस महज 69 सीटों पर सिमट कर रह गई है. राजस्थान में 3 दिसंबर को रिजल्ट घोषित किया गया था. ऐसे में एक हफ्ते से अधिक समय बीतने के बावजूद बीजेपी राजस्थान में अभी तक मुख्यमंत्री का चयन नहीं कर सकी है. उम्मीद की जा रही है कि आज होने वाले बीजेपी विधायक दलों की बैठक में नए मुख्यमंत्री का चुनाव कर लिया जाएगा. बीजेपी की तरफ से कई दिग्गज नेता सीएम की दौड़ में शामिल हैं. 


ये भी पढ़ें:


Rajasthan New CM Live: पर्यवेक्षकों संग हो रही वसुंधरा की मीटिंग, यहां तय होगा CM का नाम, फिर विधायक दल के सामने करेंगे ऐलान