Jaipur News: राजस्थान (Rajasthan) की राजधानी जयपुर (Jaipur) के मानसरोवर इलाके में 52 एकड़ में फैला नया 'सिटी पार्क' (City Park) जनता के लिए औपचारिक रूप से खुल गया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ( Ashok Gehlot) ने 55 करोड़ रुपये की लागत से बने इस पार्क का विधिवत लोकार्पण किया. गहलोत ने ‘गोल्फ कार्ट’ के जरिए ‘सिटी पार्क’ का अवलोकन किया. उन्होंने राजस्थान के सबसे ऊंचे (213 फुट) राष्ट्रीय ध्वज एवं इसके निकट करीब दो हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में ‘मनोरम लोअर लेक’ का भी अवलोकन किया.

सरकारी नीतियों से बदल रही राज्य की सूरत

गहलोत ने कार्यक्रम के दौरान राज्य के 11 शहरों की 15 आवासीय योजनाओं में निर्मित 2967 आवासों का लोकार्पण भी किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की नीतियों से राज्य के शहरों की सूरत बदल रही है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेशवासियों को उत्कृष्ट मूलभूत  ढांचा उपलब्ध कराने के लिए लगातार कार्य कर रही है. सड़कों के चौड़ीकरण, ओवरब्रिज, अंडरपास, नई सड़कों व टनल का निर्माण, मेट्रो का विस्तार व नए पार्कों के निर्माण से जयपुर व अन्य शहरों को विश्वस्तरीय रूप दिया जा  रहा है.

सिटी पार्क की खासियतें

उन्होंने कहा कि सिटी पार्क का निर्माण भव्य एवं शानदार रूप में हुआ है. इस मौके पर सीएम ने पार्क में बने भव्य एंट्री प्लाजा, गुंबदनुमा स्टील स्ट्रक्चर, आकर्षक फाउंटेन व पार्क में बनी विशिष्ठ कलाकृतियों का अवलोकर किया. इस पार्क में 20 फीट चौड़ा और 3.5 किमी लंबा जॉगिंग ट्रैक भी बनाया गया है, जिस पर भ्रमण करते हुए लोग आकर्षक लाइटिंग व म्यूजिक का आनंद ले सकेंगे. पार्क में पत्थर और धातु से बनी 17 विशेष प्रकार की कलाकृतियां, टॉयलेट ब्लॉक, दो पार्किंग एरिया, ऑक्सी हब, रॉक फाउंटेन, बैठने के लिए आकर्षक व आरामदायक सीटें, पीने के पानी की सुविधा भी मिलेगी. इस मौके पर सीएम ने पार्क में वृक्षारोपण भी किया.

यह भी पढ़ें:

Rajasthan Politics: कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे पर फैसला क्यों नहीं ले पा रहे विधानसभा अध्यक्ष, जानें वजह