Rajasthan Cabinet Expansion News: राजस्थान में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा समेत दो उपमुख्यमंत्री शपथ ले चुके हैं, वहीं अब मंत्रिमंडल के गठन का इंतजार है. विधानसभा की संख्या के मद्देनजर कुल 30 मंत्री ही राजस्थान में बनाए जा सकते हैं. ऐसे में 20 मंत्री और शपथ ले सकते हैं. माना जा रहा है कि कुछ मंत्री पद सरकार में रिक्त भी रखे जाएंगे. सूत्रों के मुताबिक राजस्थान में जो विधायक मंत्री बनाये जा सकते है उनके नाम इस तरह हैं.
राजस्थान के संभावित मंत्री
डॉ. किरोड़ी लाल मीणाबाबा बालक नाथसिद्धि कुमारीदीप्ति किरण माहेश्वरीपुष्पेंद्र सिंह राणावतकैलाश वर्माजोगेश्वर गर्गमहंत प्रतापपुरीअजय सिंह किलकभैराराम सियोलसंजय शर्माश्रीचंद कृपलानीझाबर सिंह खर्राप्रताप सिंह सिंघवीहीरालाल नागरफूलसिंह मीणाशैलेश सिंहजितेंद्र गोठवाल खंडारशत्रुघ्न गौतमजवाहर सिंह बेडममंजू बाघमारसुमित गोदाराताराचंद जैनहेमंत मीणाहंसराज पटेलजेठानंद व्यास
माना जा रहा है कि केंद्रीय नेतृत्व युवा और अनुभवी विधायकों के नेतृत्व को प्राथमिकता देगा. ऐसे में कुल 11 से 15 केबिनेट मंत्री बनाए जाने की संभावना है, जबकि बाकी मंत्रियों के राज्य मंत्री के तौर पर शामिल किया जाएगा. हालांकि अभी ये देखने वाली बात होगी कि किस मंत्री को कौनसा विभाग दिया जाता है. आने वाले दिनों में पूरी स्थिति साफ हो जाएगी.
कालीचरण सराफ बने प्रोटेम स्पीकरराजस्थान में बीजेपी के वरिष्ठ विधायक और कद्दावर नेता कालीचरण सराफ को अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है. आज सराफ को राज्यपाल कलराज मिश्र ने प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलाई है. कालीचरण सराफ जयपुर की मालवीय नगर विधानसभा सीट से चुनाव जीतकर आए हैं. वहीं अब पार्टी ने उन्हें बतौर दिग्गज नेता ये अहम जिम्मेदारी दी है. इस बार कालीचरण सराफ ने जयपुर की मालवीय नगर सीट से विधानसभा चुनाव जीत हासिल की है और हैट्रिक मारी है. तीनों बार उनके सामने कांग्रेस ने अर्चना शर्मा को खड़ा किया था और तीनों बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा है.
ये भी पढ़ें