Rajasthan News: पेपर लीक (Paper leak) के लिए बदनाम राजस्थान (Rajasthan) में शुक्रवार को विपक्ष ने बजट लीक (Rajasthan Budget Leak) होने का आरोप लगाया. हालांकि, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने इसे खारिज कर दिया, उन्होंने कहा कि जो बजट बढ़ा जाना है, उसी की कॉपी सभी सदस्यों को दी गई है, तो ऐसे में बजट के लीक होने का आरोप कैसे लगाया जा सकता है. दरअसल, बजट के दौरान राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही पहली बार आधे घंटे के लिए स्थगित करना पड़ा. सदन की कार्यवाही जब दोबारा शुरू हुई तो विपक्ष एक बार फिर से हंगामा शुरू करने लगा. नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि ये बजट लीक हो गया है. ये बजट कैसे दूसरे के पास चला गया. ये बजट केवल मुख्यमंत्री के पास होना चाहिए था, तो कैसे किसी दूसरे को पता कि ये पुराना बजट है. इस मुख्यमंत्री ने कहा कि मान लीजिए एक पेज मैंने गलत पढ़ दिया, तो इमसें लीक होने की बात कहा से आ जाती है.अब जो पढ़ा जाएगा, वही आपको दिया गया है. स्पीकर ने बताया मानवीय भूल
Rajasthan Budget 2023: पेपर लीक के बाद राजस्थान में बजट हुआ लीक? विपक्ष के आरोप पर CM गहलोत को देनी पड़ी सफाई
संतोष कुमार पांडेय, जयपुर | 10 Feb 2023 12:51 PM (IST)
नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि ये बजट लीक हो गया है. ये बजट कैसे दूसरे के पास चला गया. ये बजट केवल मुख्यमंत्री के पास होना चाहिए था, तो कैसे किसी दूसरे को पता कि ये पुराना बजट है.
(अशोक गहलोत- फोटो क्रेडिट-@ashokgehlot51)
मुख्यमंत्री की ओर से पुराना बजट पढ़ने पर विपक्ष के हंगामे पर स्पीकर ने कहा ये मानवीय भूल थी. यह कोई पहली बार नहीं हुआ है. इससे पहले भी एक बार ऐसा हो चुका है. उन्होंने कहा कि सदन चलाने की जिम्मेदारी मेरी है. विपक्ष लगातार मांग करता रहा कि ये बजट समय पर पेश नहीं हुआ है. इस पर स्पीकर ने कहा कि मानवीय भूल पहले भी दुरुस्त किए गए हैं. इस दौरान स्पीकर से विपक्ष की बहस चलती रही और शांत होकर अशोक गहलोत अपनी कुर्सी पर बैठे रहे. गहलोत ने कहा हो गई गलती
हालांकि, सदन में गहलोत की इस गलती के बाद हुई किरकिरी को देखते हुए उन्होंने धीरे से माफी मांग ली. मुख़्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि जो बजट पेश किया जाएगा, उसकी कॉपी सभी सदस्यों को दी गई है. उन्होंने कहा कि मान लीजिए एक पेज मैंने गलत पढ़ दिया, तो इमसें लीक होने की बात कहा से आ जाती है.उन्होंने कहा कि अब जो पढ़ा जाएगा, वहीं आपको दिया गया है. गहलोत ने विपक्ष को समझाते हुए कहा कि बजट की एक गरिमा होती है. इसमें पक्ष और विपक्ष नहीं होता है. इसके बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि गलती हो गई.हालांकि, इसके बाद भी विपक्ष हंगामा करता रहा. इसी बीच स्पीकर ने फिर से मुख्यमंत्री को बजट पढ़ने की अनुमति दे दी, लेकिन विपक्ष का हंगामा जारी रहा. सदन में जमकर हुआ हंगामा अशोक गहलोत के गलत भाषण पढ़ने पर सुबह गुलाबचंद कटारिया को बार-बार स्पीकर बोलते रहे कि ये व्यवहार ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं इसे बर्दाश्त नहीं करूंगा, बल्कि बाहर चला जाऊंगा. इसके बाद भी हंगामा जारी रहा है. फिर स्पीकर ने कहा कि मैं नेता प्रतिपक्ष के व्यवहार से दुखी होकर विधानसभा की कार्यवाही को आधे घंटे के लिए स्थगित करता हूं. तीन पैरा पुराना बजट पढ़ गए गहलोत दरअसल, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बजट पढ़ते समय पुराना बजट पढ़ दिया था. इस दौरान वे तीन पैरा बजट पढ़ दिया. लगभग 5 मिनट बाद उनके ही मंत्री ने उन्हें टोका फिर जाकर अशोक गहलोत रुके. इसके बाद पूरा हंगामा शुरू हुआ.
Published at: 10 Feb 2023 12:50 PM (IST)