Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान में बसपा लोकसभा चुनाव में अकेले सभी सीटों पर चुनाव लड़कर कई बड़े दलों के खेल बिगाड़ सकती है. खास करके उन सीटों पर जहां बसपा सोशल इंजीनियर करके जातीय समीकरण साधने का प्रयास कर रही है, जहां पर कांग्रेस और बीजेपी की सीधी लड़ाई है.
ऐसे में बसपा कई सीटों पर अपने मजबूत प्रत्याशियों को मैदान उतारेगी. बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशियों को कड़ी टक्कर देने की तैयारी में है.
राजस्थान बसपा के प्रभारी राम गौतम का कहना है कि बसपा राजस्थान में बड़ी ताकत के रूप में उभर रही है. प्रभारी ने दावा किया है कि राजस्थान के कई दिग्गज नेता बसपा के संपर्क में हैं. समय आने पर उनके जॉइनिंग पर फैसला किया जाएगा. आने वाले दिनों में बसपा सुप्रीमो मायावती के कई दौरे भी हो सकते हैं. लगातार उन क्षेत्रों में होंगे, जहां पर बसपा अपना अच्छा प्रदर्शन करती आई है. पार्टी में तैयारी तेजी से चल रही है.
15 मार्च तक आएगी लिस्ट
राजस्थान बसपा के प्रभारी और राज्यसभा सदस्य राम गौतम का कहना है कि कांशीराम के जन्मदिन पर पहली लिस्ट जारी हो जाएगी. जिसमें राजस्थान की लगभग 10 से 15 सीटों के नाम शामिल है. इसके लिए पूरी तैयारी जोरों से चल रही है. बसपा पिछले विधानसभा चुनाव में राजस्थान की दो सीटों पर जीत दर्ज कर पाई है. ऐसे में पार्टी को उम्मीद है कि कुछ सीटों पर जातिगत सोशल इंजीनियरिंग करके पार्टी फायदा उठा सकती है.
इन सीटों पर जातीय समीकरण
अलवर में किसी मुस्लिम चेहरे को मैदान में उतारने की तैयारी है. जयपुर ग्रामीण में किसी मीणा और जयपुर शहर में ब्राह्मण चेहरे पर पार्टी दांव लगा सकती है. चूरू में बसपा अपने विधायक मनोज को लड़ा सकती है. झुंझुनूं में सैनी चेहरे पर दांव लगाया जा सकता है. नागौर में कांग्रेस के कैंडिडेट के बाद बसपा अपना चेहरा तय करेगी. अगर, कांग्रेस जाट लाती है तो बसपा मुस्लिम चेहरे पर दांव लगाएगी. इसी तरह सभी सीटों पर जमकर कर तैयारी चल रही हैं.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Suicide: जुड़वां बच्चों के साथ फांसी लगाकर मां ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस