Rajasthan News: राजस्थान में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आता जा रहा है बीजेपी (BJP) ने अपनी रणनीतियों पर काम तेज कर दिया है. इसी के तहत अब इसकी नजर सरहद से जुड़ी सीटों पर है. बाड़मेर (Barmer), जैसलमेर (Jaisalmer), बीकानेर (Bikaner) और श्रीगंगागनर (Sri Ganga Nagar) जिलों की सरहदी सीटों पर पूरी तैयारी है. ऐसे में शुक्रवार से तीन दिन के लिए भाजयुमो 'वंदे सरहद' (Vande Sarhad) कार्यक्रम करने जा रही है.


भाजयुमो के अध्यक्ष हिमांशु शर्मा (Himanshu Sharma) का कहना है कि बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सी पी जोशी (CP Joshi) के निर्देश पर युवा मोर्चा के कार्यकर्ता राजस्थान (Rajasthan) से लगने वाली अंतरराष्ट्रीय सीमा के समीप 75 स्थानों पर ये कार्यक्रम आयोजित करेंगे. हिमांशु शर्मा ने बताया कि देश के सीमावर्ती क्षेत्रों का विकास भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्राथमिकता है. सीमावर्ती क्षेत्रों के निवासी प्रहरी के रूप में हमारी सुरक्षा में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए पहले भी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के नेतृत्व मोर्चा कार्यकर्ताओं ने सीमावर्ती क्षेत्रों में 'बॉर्डर विलेज कार्यक्रम' आयोजित किया था. जिसमें कार्यकर्ताओं ने सीमावर्ती क्षेत्रों में रात्रि प्रवास कर केंद्र सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार किया था.


इसलिए दिया गया है वंदे सरहद नाम
हिमांशु शर्मा ने बताया कि 1 हजार 70 किमी की अंतरराष्ट्रीय सीमा राजस्थान से लगी हुई है. सीमा से लगे चार जिले हैं. प्रदेश की 10 विधानसभाएं अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित हैं. युवा मोर्चा इन 4 जिलों के कुल 75 स्थानों पर 'वंदे मातरम' गायन और प्रधानमंत्री के पंच प्रण के संकल्प का कार्यक्रम आयोजित करेगा. इस कार्यक्रम को 'वंदे सरहद' नाम दिया गया है.



 कुछ ऐसा रहेगा कार्यक्रम 
हिमांशु शर्मा ने बताया कि कल 25 मई को इस कार्यक्रम का शुभारंभ बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी करेंगे. 25 मई को शाम 5 बजे तनोट स्थित घंटियाली मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, बीजेपी जिलाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश सारदा, जिला प्रभारी रामस्वरूप गोधा सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता भाग लेंगे. जैसलमेर से इस कार्यक्रम के शुभारंभ के बाद अन्य 74 स्थानों पर ये 26 और 27 मई को आयोजित करवाएं जाएंगे. 


ये भी पढ़ें-


Rajasthan Weather Forecast: पश्चिमी विक्षोभ से बन रहे बारिश-आंधी के आसार, IMD का अलर्ट जारी, जानें- अपने जिले का हाल