Rajasthan BJP Star Campaigners: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले राजस्थान में बीजेपी की तैयारी तेजी से चल रही है. पार्टी की तरफ से 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी गई है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा समेत कई बड़े नेताओं के नाम शामिल हैं. 

इतना ही नहीं, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी, प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया और भी कई फायरब्रांड नेता राजस्थान में पार्टी का प्रचार-प्रसार करने के लिए तैयार हैं.

राजस्थान बीजेपी स्टार कैंपेनर्स की लिस्ट में ये नाम शामिल1. नरेंद्र मोदी2. जगत प्रकाश नडडा3. राजनाथ सिंह4.  अमित शाह5. नितिन गड़करी6. मती. स्मृति ईरानी7. योगी आदित्यनाथ8.  पुष्कर सिंह धामी9.  भूपेन्द्र पटेल10. डॉ. मोहन यादव11.  मनोहर लाल खटटर12.  सुनील जाखड़13.  मनजिंदर सिंह सिरसा14.  दुष्यन्त कुमार गौतम15.  सी.पी. जोशी16.  भजन लाल शर्मा17. दीया कुमारी18. डॉ. प्रेम चंद बैरवा19. वसुधेरा राज सिंधिया20.  सतीश पूनियां21.  राजेंद्र सिंह राठौड़22.  गजेन्द्र सिंह शेखावत23.  किरोड़ी लाल मीना24.  अर्जुन राम मेघवाल25.  कैलाश चौधरी26. डॉ. अलका गुर्जर27.  विनय सहस्रबुद्धे28. विजया रहाटकर29.  वी.सतीश30.  प्रवेश साहिब सिंह

राजस्थान की 24 लोकसभा सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवार फाइनलमालूम हो, बीजेपी ने राजस्थान में लोकसभा की 25 में से 24 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं. केवल भीलवाड़ा एक ऐसी सीट है, जहां उम्मीदवार के नाम पर मंथन चल रहा है. माना जा रहा है कि इस बार भीलवाड़ा सांसद सुभाष बहेड़िया की जगह पार्टी किसी और नेता को चुनावी मैदान में उतार सकती है.

दो चरणों में होगा राजस्थान का लोकसभा चुनाव 2024जानकारी के लिए बता दें कि इस बार चुनाव आयोग ने राजस्थान लोकसभा चुनाव 2 चरणों में संपन्न कराने का फैसला लिया है. पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल 2024 को होगा, जिसमें 12 सीटों पर वोटिंग होनी है. वहीं, दूसरा चरण 26 अप्रैल को है, जिसमें 13 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान किया जाएगा. 

यह भी पढ़ें: Watch: बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के कार्यक्रम में चंद्रभान सिंह आक्या के करीबी से धक्का मुक्की, Video Viral