Rajasthan BJP before Assembly Election 2023:  राजस्थान में बीजेपी का पोस्टर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की फोटो को लेकर बीजेपी में विवाद चलता रहता है. समय-समय पर वसुंधरा राजे की फोटो को लेकर राजनीतिक चर्चाएं भी चलती रहती हैं. इस बार विधानसभा चुनावों में बीजेपी का सीएम चेहरा कौन होगा, इसको लेकर भी माहौल गर्म है.

जिलाध्यक्ष के कार्यक्रम के बैनर से राजे का फोटो गायबबीजेपी ने विधानसभा चुनाव 2023 को देखते हुए कुछ जिलों के जिलाध्यक्षों को भी बदला है लेकिन बीजेपी की गुटबाजी ख़त्म नहीं हो रही है. आज नवनियुक्त जिलाध्यक्ष द्वारा किये गए कार्यक्रम में लगाए गए बैनर से पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का फोटो गायब दिखा.

बीजेपी ने ऋषि बंसल को हाल ही में भरतपुर का नया जिलाध्यक्ष बनाया है. जिलाध्यक्ष बनने के बाद ऋषि बंसल आज पहली बार भरतपुर पहुंचे जहां उन्होंने बीजेपी  कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. यह कार्यक्रम जिला अध्यक्ष ऋषि बंसल के नेतृत्व में आयोजित किया गया. कार्यक्रम एक होटल में आयोजित किया गया था. कार्यक्रम के दौरान होटल के बाहर एक बैनर लगाया गया था जिसमें वसुंधरा राजे की फोटो नहीं थी. बैनर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा, अमित शाह, डॉ. सतीश पूनिया, गुलाबचंद कटारिया, भजन लाल शर्मा और बीजेपी सांसद रंजीता कोली के फोटो लगे हुए थे.

बंसल के ऐतराज के बाद हटाया गया बैनरजैसे ही नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ऋषि बंसल ने कार्यक्रम में पहुंचकर कुछ ऐतराज जताया तो उसके बाद आनन-फानन में उसी समय उस बैनर को वहां से हटा लिया गया, लेकिन इस बैनर को हटाते हुए बीजेपी के कार्यकर्ता कैमरे में कैद हो गए.

बैनर से वसुंधरा का फोटो गायब होना बना चर्चा का विषयराजस्थान में इसी साल विधानसभा का चुनाव होना. ऐसे में बैनर से वसुंधरा राजे का फोटो गायब होना कोई सामान्य बात नहीं है. राजनीतिक हलकों में यह मुद्दा चर्चा का विषय बन गया है. चर्चाएं चल रही हैं कि जिस तरह कांग्रेस पार्टी में अशोक गहलोत और सचिन पायलट की मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर आपस में खींचतान चल रही, उसी तरह बीजेपी में गुटबाजी है इसलिए वसुंधरा का फोटो बैनर में नहीं लगाया है. 

क्या कहना है नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का हालांकि भरतपुर में बीजेपी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष ऋषि बंसल से जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि ऐसा कुछ भी मेरी जानकारी में नहीं है. यह कार्यक्रम मेरे नेतृत्व में ही आयोजित हुआ था. वसुंधरा राजे का फोटो मेरे सभी होर्डिंग और पोस्टरों में लगा हुआ है मगर यहां क्या हुआ इसके बारे में मुझे जानकारी नहीं है. 

यह भी पढ़ें:

Plane Crash in MP & Rajasthan: एक ही समय पर 3 विमान क्रैश, भरतपुर में चार्टर्ड प्लेन तो मुरैना में सुखोई-मिराज ने खोया नियंत्रण