Rajasthan Politics: राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election) नजदीक है. कांग्रेस (Congress) की अगुवाई वाली प्रदेश सरकार पर बीजेपी लगातार हमलावार है. इन सबके बावजूद कांग्रेस नई योजनाएं और घोषणाओं के जरिये अपनी सरकार रिपीट करने में लगी हुई है. इसी कड़ी में बांसवाड़ा सांसद कटकमल कटारा (Kankamal Katara) ने गहलोत सरकार और कांग्रेसी नेताओं पर बड़ा आरोप लगाया है. उनका ये आरोप पेपर लीक (Paper Leak) मामले से जुड़ा है, जिसमें उन्होंने आरपीएससी (RPSC) सदस्य बाबूलाल कटारा (Babulal Katara) पर गंभीर आरोप लगाए हैं.


कटकमल कटारा ने आरोप लगाते हुए कहा कि बाबूलाल कटारा से डेढ़ करोड़ लेकर सदस्य बनाया था. उन कांग्रेसी नेताओं की जांच क्यों नहीं की जा रही है? इसके अलावा भी दुष्कर्म, भ्रष्टाचार सहित कई मामले पर सांसद कटारा ने गहलोत सरकार को घेरा. दरअसल बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जयपुर में राजस्थान प्रदेश सरकार के खिलाफ 'नहीं सहेगा राजस्थान' नाम से अभियान की शुरुआत की. इस दौरान राजस्थान भर में बीजेपी सांसदों और विधायकों ने प्रेस वार्ता करके गहलोत सरकार के घेरा और कई गंभीर आरोप लगाए. 


कांग्रेस सरकार पर सांसद कटारा ने लगाए ये आरोप


सांसद कनकमल कटारा ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि दुष्कर्म और लचर कानून व्यवस्था में राजस्थान नंबर वन है, यहां प्रतिदिन औसतन 18 से 19 रेप और 7 मर्डर हो रहे हैं. कांग्रेस की गहलोत सरकार में 45 हजार से अधिक महिलाओं के साथ बलात्कार के मामले दर्ज हुए हैं.


 उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में भ्रष्टाचार के मामले में राजस्थान देश में नंबर- 1 है, जिम्मेदारों के लिए यह बहुत शर्मनाक बात है कि ट्रांसपेरेन्सी इंटरनेशनल के करप्शन सर्वे में राजस्थान भ्रष्ट राज्यों की सूची में नंबर वन है. कनकमल कटारा ने कहा कि राजस्थान में भर्ती परीक्षाओं के 17 पेपर लीक हो चुके हैं, रीट पेपर लीक मामले को सीबीआई जांच करती, तो गहलोत सरकार के मंत्री और कांग्रेस के बड़े नेता जेल जाते. आरपीएससी का सदस्य पेपर लीक में अभियुक्त है.


प्रदेश में खुल्लमखुल्ला हो रहा है भ्रष्टाचार- कनकमल कटारा


कनकमल कटारा ने दावा किया कि पूर्व राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त से 18 लाख नकदी बरामद हो रही है. खुल्लमखुल्ला भ्रष्टाचार हो रहा है. उन्होंने सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि पेपर लीक का आरोपी बाबूलाल कटारा को आरपीएससी सदस्य बनाने के लिए किन कांग्रेसी नेताओं ने अनुसंशा की थी. इसकी जांच क्यों नहीं होती? यहीं के दो नेताओं ने डेढ़ करोड़ रुपए लेकर बाबूलाल कटारा को आरपीएससी सदस्य बनाया था. यह दो नेता कौन है जिन्होंने पैसा लिया और दिया. इसकी जांच क्यों नहीं हो रही है?


सीएम गहलोत ने ट्वीट कर  किया पलटवार


राजस्थान के अधिकांश जिलों में बीजेपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर कांग्रेस सरकार पर कई आरोप लगाए. सीएम ने लिखा कि हमारी बेटियां सुरक्षा और सम्मान की हकदार हैं. बलात्कार की घटनाएं सभ्य समाज के लिए कलंक हैं. ऐसे जघन्य कृत्य की जितनी निंदा की जाए कम है परन्तु बीजेपी नेता हमेशा ऐसी घटनाओं की निंदा करने की बजाय राजनीतिक स्वार्थपूर्ति हेतु सरकार पर झूठे आरोप लगाने लग जाते हैं.


सीएम गहलोत ने सोशल मीडिया संदेश में आगे कहा कि जोधपुर और मध्य प्रदेश के दतिया में रेप की घटनाओं में बीजेपी और उनके संगठनों से संबद्ध लोगों की सहभागिता की खबरें आ रही हैं. ऐसी घटनाओं से बीजेपी का चाल, चरित्र और चेहरा बेनकाब हो चुका है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इन घटनाओं पर मौन रहें और इन घटनाओं की निंदा तक नहीं की जो महिला सुरक्षा पर बीजेपी की गंभीरता का परिचायक है.



राजस्थान पुलिस ने जिस मुस्तैदी के साथ महज 2 घंटे में जोधपुर में नाबालिग बिटिया के साथ हुए दुष्कर्म के आरोपियों को गिरफ्तार किया वह प्रशंसनीय है. आरोपी चाहे कितने भी प्रभावशाली क्यों न हो प्रदेश सरकार मासूम बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए दोषियों को कठोरतम सजा दिलाएगी.


ये भी पढ़ें: Rajasthan: उदयपुर के 80% शारीरिक दिव्यांग ने खारदुंगला दर्रे को पार कर बनाया विश्व रिकॉर्ड, लद्दाख के राज्यपाल किया सम्मानित